'यमला पगला दीवाना फिर से' की रिलीज डेट टली, अब इस दिन होगी रिलीज

By विवेक कुमार | Updated: July 3, 2018 10:54 IST2018-07-03T10:54:56+5:302018-07-03T10:54:56+5:30

'यमला पगला दीवाना' फिर से के बारे में बात करें तो धर्मेन्द्र, सनी देओल और बॉबी देओल के साथ इस बार फिल्म में सलमान खान भी नजर आएंगे।

Yamla Pagla Deewana Phir Se will be release on 31 august | 'यमला पगला दीवाना फिर से' की रिलीज डेट टली, अब इस दिन होगी रिलीज

'यमला पगला दीवाना फिर से' की रिलीज डेट टली, अब इस दिन होगी रिलीज

मुंबई, 3 जुलाई: 'यमला पगला दीवाना' सीरीज़ की तीसरी बड़ी फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दी गई है। अब ये फिल्म 31 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।  इससे पहले ये फिल्म 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हो रही थी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में इस बारे में जानकारी दी है। 

बता दें कि अब 15 अगस्त के मौके पर अक्षय कुमार की 'गोल्ड' और जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' रिलीज हो रही है। दोनों ही फ़िल्में बड़े बजट की हैं। फिलहाल दोनों ही स्टार्स के फैन फॉलोविंग काफी ज्यादा है। तो अब ये देखना बाकी है कि बॉक्स ऑफिस पर किसकी फिल्म ज्यादा कमाई करती है।

 

अगर 'यमला पगला दीवाना' फिर से के बारे में बात करें तो धर्मेन्द्र, सनी देओल और बॉबी देओल के साथ इस बार सलमान खान भी नजर आएंगे। फिल्म का डायरेक्शन नवनीत सिंह कर रहे हैं।

इस फिल्म में दिग्गज अभिनेत्री रेखा भी नजर आएंगी जो 'रफ्ता रफ्ता देखो आंख मेरी लड़ी है' को पर्दे पर गाती हुई नजर आएंगी।वहीं इस फिल्म में कृति खरबंदा डॉक्टर के रोल में दिखेंगी।

Web Title: Yamla Pagla Deewana Phir Se will be release on 31 august

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे