शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों में से एक है। दोनों ने एक से एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। दोनों ने लगभग जिन भी फिल्मों में काम किया है वह सभी पर्दे पर हिट साबित हुई हैं। एक सवाल है कि अलग काजोल को अजय देवगन नहीं मिलते तो क्या वह शाहरुख से शादी करतीं। यह सवाल थोड़ा अजीब है लेकिन हाल ही में उनके एक फैंन ने उनसे ये पूछा है।
हाल ही में काजोल ने इंस्टाग्राम पर सवाल जवाल का एक दौर रखा था। जिसमें एक्ट्रेस ने वादा किया था वह हर एक सवाल का जवाब देंगी। काजोल ने ऐसा किया भी उन्होंने अपने फैंस के सवालों के जवाब दिए भी।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार ऐसे में एक फैन ने काजोल से जब पूछा- Would you marry srk if you didn't meet ajay? यानि अगर आप अजय से नहीं मिलती तो क्या एसआके से शादी करतीं। ब्रेकेट में फैंन ने यह भी याद दिलाया कि वह हर एक सवाल का जवाब देंगी।
ऐसे में काजोल ने अपने वादे को पूरा किया और सवाल का जवाब दिया। काजोल ने लिखा कि क्या पुरुष को प्रपोज नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही काजोल ने हर किसी को अपनी तरफ खींच लिया। इस दौरान काजोल से कई तरह के सवाल किए गए।फैन ने पूछा कि शाह रुख़ के साथ अब कब काम करेंगी तो काजोल ने कहा- शाहरुख़ से पूछा।