तापसी की फिल्म थप्पड़ का ट्रेलर देखकर जागरुक हुई महिला, कहा- पति के खिलाफ दर्ज करवाऊंगी मारपीट की शिकायत, देखें वीडियो

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 2, 2020 15:14 IST2020-02-02T15:14:29+5:302020-02-02T15:14:29+5:30

तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' के ट्रेलर को देख घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला का वीडियो हुआ वायरल, बोलीं- पति के खिलाफ कराऊंगी शिकायत

woman wants to register fir for domestic violence after watch taapsee pannu thappad trailer | तापसी की फिल्म थप्पड़ का ट्रेलर देखकर जागरुक हुई महिला, कहा- पति के खिलाफ दर्ज करवाऊंगी मारपीट की शिकायत, देखें वीडियो

तापसी की फिल्म थप्पड़ का ट्रेलर देखकर जागरुक हुई महिला, कहा- पति के खिलाफ दर्ज करवाऊंगी मारपीट की शिकायत, देखें वीडियो

Highlightsतापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो गया है।इस फिल्म के ट्रेलर को खासा पसंद किया गया है

तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो गया है। इस फिल्म के ट्रेलर को खासा पसंद किया गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही ये अपनी कहानी को लेकर सुर्खियों में आ गया है।इस फिल्म के जरिए तापसी पन्नू  महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा जैसी घटनाओं के प्रति जनता को जागरूक करने की कोशिश कर रही हैं।

 थप्पड़ के ट्रेलर को देखकर हर कोई हैरान है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में घरेलू हिंसा से पीड़ित एक महिला अपने अधिकारों के प्रति जागरुक ट्रेलर देखने के बाद हो रही है।


इस वीडियो को खुद तापसी पन्नू ने शेयर किया है। इस वीडियो में महिला कह रही है, "अगर मेरा पति मुझे मारेगा तो मैं भी मारूंगी और बाद में उसे पुलिस के पास लेकर जाऊंगी।  ये महिला अपने पति के खिलाफ शिकायत पहले भी करवा चुकी है। लेकिन बार बार घरेलू हिंसा का शिकार होने के बाद भी वह अपने पति के पास वापस आ जाती है।

लेकिन अब थप्पड़ के ट्रेलर को देखने के बाद फिर से महिला अपने अधिकारों के प्रति जागरुक हुई है। वहीं, इस वीडियो को शेयर करते हुए तापसी ने लिखा है कि इससे मेरी आंखों में आंसू आ गए हैं। हम में से कई महिलाएं चुपचाप दिन-रात इन सब चीजों को सहती रहती हैं। कोई भी 'मजबूरी' जहर से भरे जीवन जीने के लिए बड़ी नहीं होती। उम्मीद करती हूं कि यह इसको अब चुपचाप नहीं सहेगी बल्कि इसके लिए कुछ जरूर करेगी।

Web Title: woman wants to register fir for domestic violence after watch taapsee pannu thappad trailer

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे