तापसी की फिल्म थप्पड़ का ट्रेलर देखकर जागरुक हुई महिला, कहा- पति के खिलाफ दर्ज करवाऊंगी मारपीट की शिकायत, देखें वीडियो
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 2, 2020 15:14 IST2020-02-02T15:14:29+5:302020-02-02T15:14:29+5:30
तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' के ट्रेलर को देख घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला का वीडियो हुआ वायरल, बोलीं- पति के खिलाफ कराऊंगी शिकायत

तापसी की फिल्म थप्पड़ का ट्रेलर देखकर जागरुक हुई महिला, कहा- पति के खिलाफ दर्ज करवाऊंगी मारपीट की शिकायत, देखें वीडियो
तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो गया है। इस फिल्म के ट्रेलर को खासा पसंद किया गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही ये अपनी कहानी को लेकर सुर्खियों में आ गया है।इस फिल्म के जरिए तापसी पन्नू महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा जैसी घटनाओं के प्रति जनता को जागरूक करने की कोशिश कर रही हैं।
थप्पड़ के ट्रेलर को देखकर हर कोई हैरान है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में घरेलू हिंसा से पीड़ित एक महिला अपने अधिकारों के प्रति जागरुक ट्रेलर देखने के बाद हो रही है।
This brought tears in my eyes..... how many of us are going through it silently day in and day out. No ‘majboori’ is big enough to live a life of toxicity. I am hoping she does SOMETHING about it n not take it silently anymore. #Thappad “IT IS NOT OK” https://t.co/ye8AK65lmS
— taapsee pannu (@taapsee) February 2, 2020
इस वीडियो को खुद तापसी पन्नू ने शेयर किया है। इस वीडियो में महिला कह रही है, "अगर मेरा पति मुझे मारेगा तो मैं भी मारूंगी और बाद में उसे पुलिस के पास लेकर जाऊंगी। ये महिला अपने पति के खिलाफ शिकायत पहले भी करवा चुकी है। लेकिन बार बार घरेलू हिंसा का शिकार होने के बाद भी वह अपने पति के पास वापस आ जाती है।
लेकिन अब थप्पड़ के ट्रेलर को देखने के बाद फिर से महिला अपने अधिकारों के प्रति जागरुक हुई है। वहीं, इस वीडियो को शेयर करते हुए तापसी ने लिखा है कि इससे मेरी आंखों में आंसू आ गए हैं। हम में से कई महिलाएं चुपचाप दिन-रात इन सब चीजों को सहती रहती हैं। कोई भी 'मजबूरी' जहर से भरे जीवन जीने के लिए बड़ी नहीं होती। उम्मीद करती हूं कि यह इसको अब चुपचाप नहीं सहेगी बल्कि इसके लिए कुछ जरूर करेगी।