शाहरुख खान होंगे ‘कॉफी विद करण’ के आठवें सीजन में पहले मेहमान! तेज हुई शो की तैयारियां
By शिवेंद्र राय | Updated: February 5, 2023 20:11 IST2023-02-05T20:08:35+5:302023-02-05T20:11:25+5:30
फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर के लोकप्रिय शो ‘कॉफी विद करण’ साल 2004 से ही प्रसारित हो रहा है। इस मशहूर शो में बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे अपनी निजी और पेशेवर जीवन के बारें में सहजता से बाते करते हैं।

‘कॉफी विद करण’ के आठवें सीजन में दिख सकते हैं शाहरुख खान
मुंबई: फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर के लोकप्रिय शो ‘कॉफी विद करण’ के आठवें सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। माना जा रहा है कि इसके पहले एपिसोड में बतौर मेहमान शाहरुख खान आ सकते हैं। पठान की जबरदस्त सफलता के बाद शाहरुख के इस चैट शो में आने की अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि अभी निर्माताओं की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
‘कॉफी विद करण’ के सीजन-7 में शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान आईं थी। अब दर्शक ये उम्मीद लगाए बैठे हैं कि आठवें सीजन में शाहरुख शो में आकर पठान से संबंधित मजेदार किस्से बताते हुए दिखेंगे। कुछ समय पहले एक मनोरंजन चैनल को दिए गए साक्षात्कार में खुद करण जौहर ने इसके संकेत दिए थे। तब करण जौहर ने कहा था, "मैं उम्मीद कर रहा हूं कि हम अगले सीजन में शाहरुख खान के साथ कुछ सॉलिड कर सकते हैं, क्योंकि वह शो का एक बड़ा हिस्सा रहे हैं। जब भी वह नजर आए हैं, मैजिकल रहे हैं। इसलिए मैं इसकी उम्मीद कर रहा हूं।"
फिलहाल शाहरुख खान की कमबैक फिल्म 'पठान' का बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। अब तक मिले आंकड़ो के अनुसार 'पठान' ने देश में कुल 398 करोड़ की कमाई की है। देश में कमाई के मामले में ‘पठान’ ने ‘दंगल’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अगर आमिर खान अभिनित सुपरहिट फिल्म दंगल की बात की जाए तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भारत में 387 करोड़ रुपये जुटाए थे। शाहरुख की आने फिल्में 'जवान' और 'डंकी' हैं।
बता दें कि ‘कॉफी विद करण’ साल 2004 से ही प्रसारित हो रहा है। इस मशहूर शो में बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे अपनी निजी और पेशेवर जीवन के बारें में सहजता से बाते करते हैं। शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, जैसे सितारे इस शो में आ चुके हैं। इस शो का प्रसारण ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर किया जाता है।