क्या सारा की मां का किरदार निभाएंगी करीना कपूर खान? 'कॉफी विद करण' में अभिनेत्री ने दिया ये जवाब

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: November 16, 2023 05:45 PM2023-11-16T17:45:48+5:302023-11-16T17:47:28+5:30

शो के रैपिड फायर राउंड में करण ने करीना से पूछा कि क्या वह कभी किसी फिल्म में सारा अली खान की मां का किरदार निभाएंगी। इसका जवाब करीना ने बेहद परिपक्व तरीके से दिया। करीना ने कहा कि मैं एक अभिनेत्री हूं और हर चीज के लिए तैयार हूं।

Will Kareena Kapoor Khan play the role of Sara's mother gave answer in 'Coffee with Karan' | क्या सारा की मां का किरदार निभाएंगी करीना कपूर खान? 'कॉफी विद करण' में अभिनेत्री ने दिया ये जवाब

सारा, करीना कपूर खान की सौतेली बेटी हैं (फाइल फोटो)

Highlightsसारा अली खान अभिनेता सैफ अली खान की बेटी हैं सारा की मां अभिनेत्री अमृता सिंह हैं जो सैफ की पहली पत्नी थीं।सारा करीना कपूर खान की सौतेली बेटी हैं

Bollywood News: करण जौहर के लोकप्रिय चैट शो कॉफी विद करण के नवीनतम एपिसोड में अभिनेत्री करीना कपूर और आलिया भट्ट ने एक साथ शिरकत किया। एपिसोड के दौरान दोनों अभिनेत्रियों ने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन के बारे में खुल कर बात की। इस दौरान एक सवाल के जवाब में करीना ने कहा कि अगर मौका मिला तो वह सारा अली खान की मां की भूमिका निभाने के लिए भी तैयार हैं। 

शो के रैपिड फायर राउंड में करण ने करीना से पूछा कि क्या वह कभी किसी फिल्म में सारा अली खान की मां का किरदार निभाएंगी। इसका जवाब करीना ने बेहद परिपक्व तरीके से दिया। करीना ने कहा कि मैं एक अभिनेत्री हूं और हर चीज के लिए तैयार हूं।

बता दें कि सारा अली खान अभिनेता सैफ अली खान की बेटी हैं। सारा की मां अभिनेत्री अमृता सिंह हैं जो सैफ की पहली पत्नी थीं। यानी कि सारा करीना कपूर खान की सौतेली बेटी हैं। 

सवाल जवाब के दौरान करण ने करीना को कई लोकप्रिय दक्षिण सितारों के नाम दिए और उनके साथ अभिनय करने के लिए एक अभिनेता चुनने को कहा। उन्होंने पूछा, “आप किस साउथ एक्टर के साथ जोड़ी बनाना चाहेंगी? प्रभास, राम चरण, विजय देवरकोंडा, अल्लू अर्जुन या यश?” करीना ने जवाब दिया कि वह यश के साथ काम करना चाहेंगी। करीना ने बातचीत के दौरान बताया कि वह फिल्में नहीं देखती। उन्होंने कहा कि आलिया और रणवीर की हालिया रिलीज फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी उन्होंने नहीं देखी है।

शो में आलिया ने भी  अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी खुलकर बात की और कहा कि वह 'परफेक्ट कपूर बहू' हैं। आलिया नेआलिया की शादी रणबीर कपूर से हुई है, जो करीना के चचेरे भाई हैं। आलिया ने कहा कि पारिवारिक समारोहों में उनका निर्धारित काम ग्रुप फोटो लेना होता है। 

Web Title: Will Kareena Kapoor Khan play the role of Sara's mother gave answer in 'Coffee with Karan'

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे