अक्षय कुमार के पास क्यों थी कनाडा की नागरिकता? एक्टर ने खुद बताया सच
By अंजली चौहान | Updated: August 15, 2023 20:16 IST2023-08-15T20:14:30+5:302023-08-15T20:16:51+5:30
अभिनेता अक्षय कुमार ने एक बार एक इंटरव्यू में बात करते हुए बताया था कि उनके पास कनाडाई पासपोर्ट क्यों है। उन्हें हाल ही में भारतीय नागरिकता मिली है।

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो
मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार को 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत की नागरिकता मिल गई है। एक्टर ने आज खुद इसकी जानकारी साझा करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था।
दरअसल, इससे पहले अक्षय कुमार के पास कनाडा की नागरिकता थी और इसके बाद उन्होंने भारतीय नागरिकता पाने के लिए आवेदन किया था।
मगर अब फैन्स के मन में सवाल है कि आखिर एक्टर के पास कनाडा की नागरिकता थी क्यों और कैसे वह भारत के बजाय कनाडा के नागरिक बन गए।
इस पर अक्षय कुमार ने खुद खुलासा किया था। चूंकि अब एक्टर को भारतीय नागरिकता मिली है तो उनका एक पुराना इंटव्यू चर्चा का विषय बना हुआ है।
गौरतलब है कि मीडिया चैनल आज तक से एक साक्षात्कार में बात करते हुए एक्टर ने इसके पीछे का राज खोला था। अक्षय कुमार ने खुद कनाडा की नागरिकता होने के पीछे की वजह बताई थी।
Dil aur citizenship, dono Hindustani.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 15, 2023
Happy Independence Day!
Jai Hind! 🇮🇳 pic.twitter.com/DLH0DtbGxk
क्या कहा अक्षय कुमार ने?
अक्षय कुमार ने इंटरव्यू के दौरान कहा, "मैंने सोचा कि 'भाई, मेरी फिल्में नहीं चल रही हैं और काम तो करना ही पड़ेगा। मैं वहां काम के सिलसिले में गया था।"
उन्होंने कहा कि मेरा दोस्त कनाडा में था और उसने कहा कि यहाँ आओ। मैंने आवेदन किया और मुझे प्रवेश मिल गया। मेरी केवल दो फिल्में रिलीज के लिए बची थीं और यह सिर्फ किस्मत है कि वे दोनों सुपरहिट हो गईं।
मेरे दोस्त ने कहा कि वापस जाओ फिर से काम करना शुरू करो। मुझे कुछ और फिल्में मिलीं और मुझे और काम मिलता गया। मैं भूल गया कि मेरे पास पासपोर्ट है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे यह पासपोर्ट बदलवाना चाहिए लेकिन अब हां, मैंने अपना पासपोर्ट बदलवाने के लिए आवेदन किया है।
मालूम हो कि कनाडा की नागरिकता होने के नाते अक्षय कुमार को कई बार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इंटरव्यू के दौरान उनके आलोचनाओं पर पूछे सवाल पर एक्टर ने कहा कि भारत मेरे लिए सब कुछ है।
मैंने जो कुछ भी कमाया है, जो कुछ भी मैंने हासिल किया है वह यहीं से है। और मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे वापस देने का मौका मिलता है। पको बुरा लगता है जब लोग बिना कुछ जाने कुछ भी कह देते हैं।
अक्षय कुमार को मिली भारतीय नागरिकता
बता दें कि मंगलवार, 15 अगस्त को अक्षय कुमार को भारतीय नागरिकता मिल गई है। एक्टर ने इसके बारे में तस्वीर भी साझा की जिसमें उन्होंने इससे संबंधित दस्तावेज भी दिखाया। अक्षय कुमार ने भारतीय नागरिकता मिलने पर खुशी जताई और फैन्स के साथ अपनी खुशी बांटी।