बॉलीवुड में धड़क फिल्म से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में जान्हवी और खुशी कपूर एक्ट्रेस नेहा धूपिया के सिलेब्रिटी टॉक शो में पहुंचीं और दोनों ने अपने बारे में खुलकर बात की।
इस दौरान जब जाह्नवी से पूछा गया कि वह विक्की कौशल और कार्तिक आर्यन में किसको किस करना चाहती हैं, तो बिना सोचे एक्ट्रेस ने उरी एक्टर विक्की का नाम लिया है। जाह्नवी कपूरविक्की कौशल को किस करना चाहती हैं।
उन्होंने कार्तिक आर्यन का नाम नहीं लिया। वहीं, कॉफी विद करण में सारा अली खान ने कहा था कि वह कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं। फिलहाल दोनों लव आजकल की शूटिंग भी कर रहे हैं।
इसके साथ ही खुशी ने बताया कि उनकी बॉडी पर तीन टैटू हैं जिसमें से एक उनके फैमिलि मेंबर्स के जन्मदिन हैं जो रोमन नंबर में लिखे हैं, एक उनकी लोअर बैक पर है जिसमें लिखा है 'खुद की राह बनो' और तीसरा टैटू है जिसमें उनकी बेस्ट फ्रेंड का नाम लिखा है।