पत्नी ज्योति कृष्णा से शादी करने के लिए 'बेरोजगार' केके ने किया था ये काम, खास थी गायक की लवस्टोरी

By मनाली रस्तोगी | Updated: June 1, 2022 11:53 IST2022-06-01T11:40:07+5:302022-06-01T11:53:41+5:30

केके और ज्योति की लवस्टोरी काफी खास है। दोनों ने साल 1991 में शादी की थी। तब केके बेरोजगार हुआ करते थे। ऐसे में एक बार गायक-संगीतकार ने खुलासा किया था कि जब वह बेरोजगार थे तो अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए उन्हें नौकरी करनी पड़ी।

When unemployed KK took up a Sales job only to marry his ladylove Jyothy Krishna | पत्नी ज्योति कृष्णा से शादी करने के लिए 'बेरोजगार' केके ने किया था ये काम, खास थी गायक की लवस्टोरी

पत्नी ज्योति कृष्णा से शादी करने के लिए 'बेरोजगार' केके ने किया था ये काम, खास थी गायक की लवस्टोरी

Highlightsकेके ने अपने करियर में कई हिट गीत दिए। 'यारों', 'तड़प तड़प के', 'बस एक पल', 'आंखों में तेरी', 'कोई कहे', 'इट्स द टाइम टू डिस्को' आदि केके के मशहूर गीतों में शुमार हैं।

कोलकाता: मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनकी मंगलवार रात कोलकाता में निधन हो गया। केके नाम से मशहूर कृष्णकुमार कुन्नथ अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। 53 साल के केके अपने करियर में कई हिट गाने दे चुके हैं। हालांकि, गायक बनने से पहले उन्होंने सेल्स का काम भी किया था। ये काम उन्होंने अपनी पत्नी ज्योति कृष्णा से शादी करने के लिए किया था।

बता दें कि केके और ज्योति की लवस्टोरी काफी खास है। दोनों ने साल 1991 में शादी की थी। तब केके बेरोजगार हुआ करते थे। ऐसे में एक बार गायक-संगीतकार ने खुलासा किया था कि जब वह बेरोजगार थे तो अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए उन्हें नौकरी करनी पड़ी। केके कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' में डॉ पलाश सेन और शान के साथ एक बार नजर आए थे। 

इसी क्रम में शो के दौरान गायक ने खुलासा किया था कि अपनी प्रेमिका यानि ज्योति से शादी करने के लिए उन्हें सेल्स की नौकरी करनी पड़ी क्योंकि वो उस समय बेरोजगार थे और उनके ससुराल वाले चाहते थे कि उन्हें पहले नौकरी मिले। शो के दौरान केके ने बताया था कि मैंने वह काम तीन महीने तक किया और फिर छोड़ दिया। जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि केके का पहला एल्बम पल साल 1999 में आया था।

केके ने अपने करियर में कई हिट गीत दिए। 'यारों', 'तड़प तड़प के', 'बस एक पल', 'आंखों में तेरी', 'कोई कहे', 'इट्स द टाइम टू डिस्को' आदि केके के मशहूर गीतों में शुमार हैं। वहीं, तमाम हस्तियों के अलावा दिग्गज नेताओं ने भी केके के निधन पर शोक व्यक्त किया। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ की असमय मृत्यु की खबर सुनकर दुखी हूं। उनके गीत कई भावनाओं को व्यक्त करते हैं, जिस कारण हर आयु वर्ग में काफी मशहूर थे। हम उन्हें हमेशा उनके गीतों के माध्यम से याद रखेंगे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।" 

Web Title: When unemployed KK took up a Sales job only to marry his ladylove Jyothy Krishna

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे