जब इस फिल्म के लुक में सुनील शेट्टी को आतंकी समझ अमेरीकी पुलिस ने कर लिया था गिरफ्तार, जानिए पूरा किस्सा

By अनिल शर्मा | Updated: August 11, 2021 10:01 IST2021-08-11T09:08:04+5:302021-08-11T10:01:44+5:30

एक बार सुनील शेट्टी को जिम में काफी देर हो गई। उन्हें फिल्म के सेट पर भी पहुंचना था। शूट में देरी ना हो इसलिए सुनील शेट्टी ने जिम में ही अपना गेटअप बदल लिया। और सीधे सेट की तरफ रवाना होने के लिए निकल पड़े लेकिन रास्ते में ही मुश्किल हो गई।

When Suniel Shetty was arrested by the US police as a terrorist in the look of kaante film | जब इस फिल्म के लुक में सुनील शेट्टी को आतंकी समझ अमेरीकी पुलिस ने कर लिया था गिरफ्तार, जानिए पूरा किस्सा

जब इस फिल्म के लुक में सुनील शेट्टी को आतंकी समझ अमेरीकी पुलिस ने कर लिया था गिरफ्तार, जानिए पूरा किस्सा

Highlights साल 2002 में सुनील शेट्टी संजय गुप्ता की फिल्म ‘कांटे’ की शूटिंग कर रहे थेफिल्म की शूटिंग अमेरिका के न्यूयॉर्क में चल रही थीसुनील शेट्टी के गेटअप की वजह से पुलिस ने उन्हें आतंकी समझ गिरफ्तार कर लिया था

 मुंबईः साल 1992 में फिल्म ‘बलवान’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले डेशिंग एक्टर सुनील शेट्टी को जिम की लत है। कसरती कायावाले सुनील शेट्टी कहीं भी, किसी भी स्थिति में जिम को छोड़ते नहीं। फिल्मों के सेट पर भी वह ऐसा ही करते हैं। 2002 में सुनील शेट्टी संजय गुप्ता की फिल्म ‘कांटे’ में काम कर रहे थे, जिसकी शूटिंग अमेरिका में चल रही थी। सुनील शेट्टी रोज सबेरे उठते और जिम चले जाते। जिम होटल से दूर था। फिल्म की शूटिंग सुबह 9 बजे शुरू हो जाती थी।

एक बार सुनील शेट्टी को जिम में काफी देर हो गई। उन्हें फिल्म के सेट पर भी पहुंचना था। शूट में देरी ना हो इसलिए सुनील शेट्टी ने जिम में ही अपना गेटअप बदल लिया। और सीधे सेट की तरफ रवाना होने के लिए निकल पड़े लेकिन रास्ते में ही मुश्किल हो गई। सुनील शेट्टी जैसे ही जिम से थोड़ी दूरी पर गए उन्हें अमेरिकी पुलिस ने दबोच लिया। 

अमेरीकी पुलिस ने आतंकी समझ गिरफ्तार कर लिया था

गौरतलब है कि उन्हीं दिनों अमरीका पर बड़ा हमला हुआ था इसलिए वहां की पुलिस काफी मुस्तैद रहती थी। फिल्म में सुनील शेट्टी बाउंसर अन्ना का किरदार निभा रहे थे, जिनका गेटअप संदिग्धों जैसा था। अमेरिकी पुलिस भी उन्हें आतंकी समझ गिरफ्तार कर लिया। सुनील शेट्टी ने काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। बात फिल्म के सेट तक पहुंची तो वे सभी पुलिस स्टेशन गए। फिर पुलिस को यकीन दिलाया गया कि सुनील शेट्टी कोई आतंकी नहीं बल्कि एक भारतीय फिल्म स्टार हैं।

कांटे के सेट पर ही सुनील शेट्टी का नाम अन्ना पड़ा

बता दें सुनील शेट्टी का अन्ना नाम  ‘कांटे’ की शूटिंग के सेट पर ही पड़ा। उस फिल्म में सुनील के साथ संजय मांजरेकर, संजय दत्त, लकी अली और अमिताभ बच्चन भी थे। संजय अपने ख़ुशमिजाजी के लिए मशहूर हैं, तो उनका रवैया सेट पर भी कुछ वैसा ही था। हालांकि सुनील उम्र में छोटे थे लेकिन  संजय को उनकी हरकतों के टोकते रहते थे। इन सब से परेशान होकर संजय ने उन्हें ‘अन्ना’ बुलाना शुरू कर दिया। संजय की देखा-देखी बच्चन साहब भी उन्हें उसी नाम से बुलाने लगे।

Web Title: When Suniel Shetty was arrested by the US police as a terrorist in the look of kaante film

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे