जब संजय मिश्रा ने छोड़ दी थी फिल्म और करने लगे थे ढाबे ने काम, जानिए क्या थी वजह

By वैशाली कुमारी | Updated: October 30, 2021 20:00 IST2021-10-30T19:46:03+5:302021-10-30T20:00:48+5:30

आज हम बात करेंगे ऐसे ही एक ऐक्टर संजय मिश्रा के बारे में जिन्होंने एक समय पर बॉलीवुड को छोड़ने का मन बना लिया था और सड़क किनारे के ढाबे में काम करने लगे थे।

When Sanjay Mishra had left the film and started doing Dhaba's work | जब संजय मिश्रा ने छोड़ दी थी फिल्म और करने लगे थे ढाबे ने काम, जानिए क्या थी वजह

संजय मिश्रा

Highlights संजय मिश्रा को रोहित शेट्टी की फिल्म ऑल द बेस्ट के लिए कॉल आया जिसके बाद उन्होंने फिल्मों में वापसी कर ली थी संजय मिश्रा ने एक समय पर बॉलीवुड को छोड़ने का मन बना लिया था और सड़क किनारे के ढाबे में काम करने लगे थे

बॉलीवुड में कई सारे ऐसे ऐक्टर हैं जो काफी अच्छे पैसे कमाते हैं और इसी में खुश रहते हैं तो वहीं कुछ ऐसे हैं जिन्हें एक्टिंग की दुनिया छोड़कर कहीं और भी जाना होता है। आज हम बात करेंगे ऐसे ही एक ऐक्टर संजय मिश्रा के बारे में जिन्होंने एक समय पर बॉलीवुड को छोड़ने का मन बना लिया था और सड़क किनारे के ढाबे में काम करने लगे थे। दरअसल संजय मिश्रा ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि वह मौत को बेहद नजदीक से देखने के बाद इस कदर टूट गए थे कि उन्होंने सब कुछ छोड़कर गंगोत्री में सड़क के किनारे एक ढाबे पर आमलेट और मैगी बेचने का काम शुरू कर दिया था। 

संजय मिश्रा ने इस इंटरव्यू में खुलासा किया कि 'आज से कुछ साल पहले की बात है। मैं काफी बीमार रहने लगा था जांच में पता चला कि मुझे पेट में इंफेक्शन है। संजय आगे कहते हैं बिल्कुल डेथ बेड पर था कुछ दिन पिता के साथ रहा एकाएक व एक्सपायर हो गए। और उनका जाना बिल्कुल ही मुझे छोड़ गया संजय कहते हैं कि पिताजी का अंतिम संस्कार करने के बाद मैं मां से बोल कर कहीं चला गया मैं मुंबई बिल्कुल भी नहीं लौटना चाहता था। 

आज कहते हैं कि मौत को इतने करीब से देखने के बाद मैंने सोचा जब यह जिंदगी है तो क्यों ना ऊपर वाले की चीजों को देखा जाए जिस दुनिया में उसने भेजा मैं अच्छे से देखता हूं पहाड़ों में कहीं कुछ। खबरों के मुताबिक इसके बाद संजय गंगोत्री में सड़क के किनारे एक बूढ़े आदमी के ढाबे पर काम करने लगे। बताया जाता है कि कुछ दिनों के बाद उन्हें लोगों ने पहचाना भी शुरू कर दिया था। आगे चलकर संजय मिश्रा को रोहित शेट्टी की फिल्म ऑल द बेस्ट के लिए कॉल आया जिसके बाद उन्होंने फिल्मों में वापसी कर ली थी।

Web Title: When Sanjay Mishra had left the film and started doing Dhaba's work

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे