रणबीर कपूर ने ऐश्वर्या राय से नंबरों को लेकर बोला था झूठ, सालों बाद एक्ट्रेस को पता लगी थी सच्चाई
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 12, 2020 14:47 IST2020-06-12T14:47:36+5:302020-06-12T14:47:36+5:30
When Ranbir Kapoor lied to Aishwarya Rai Bachchan: रणबीर कपूर ने ऐश्वर्या राय बच्चन से झूठ बोला था। इसकी सच्चाई कई साल बाद एक्ट्रेस के सामने आई थी।

जब रणबीर ने ऐश्वर्या से बोला था झूठ (फाइल फोटो)
रणबीर कपूर अपनी नायाब एक्टिंव के लिए जाने जाते हैं। रणबीर ने सांवरिया फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी, इसके बाद से रणबीर एक से एक नायाब फिल्मों में काम कर चुके हैं। रणबीर ने हर तरह की फिल्मेम अपने अब तक करियर में की हैं। हाल ही में रणबीर और ऐश्वर्या का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है। जिसमें ऐश्वर्या रणबीर के झूठ के बारे में बता रही हैं।
साल 2016 में रणबीर कपूर ने एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में काम किया। इस दौरान दोनों फिल्म के प्रमोशन के लिए कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में पहुंचे। यहां कपिल ने स्क्रीन पर ऐश और रणबीर की पुरानी फोटो दिखाई जिसके बाद ऐश्वर्या ने मजेदार किस्सा सुनाया।
उस फोटो को देखकर ऐश्वर्या ने बताया था कि रणबीर ने 10वीं पास की और अपने नंबरों के बारे में उनको गलत जानकारी दी थी। एक्ट्रेस मे कहा कि 10वीं में रणबीर को 54.3% नंबर थे जबकि उन्होंने ऐश्वर्या को बताया कि उनके 65.4% मार्क्स हैं। ऐश ने बताया कि उन्हें फिल्म ऐ दिल है मुश्किल की शूटिंग के समय सच्चाई का पता चला।
इस वीडियो में एक्ट्रेस ने बताया कि रणबीर की दादी कृष्णा राज कपूर उस समय बहुत खुश थीं और रणबीर के रिजल्ट की पार्टी दी थी ऐश्वर्या ने कहा, 'इनकी दादी कृष्णा आंटी बहुत एक्साइटेड थीं। मुझे बहत बड़ा पार्टी देना है, डिनर देना है सबको और पूरी सेलिब्रेशन हो रही थी और हम दोनों हंस रहे थे साइड में सबको देखते हुए और ये कह रहा था कि इतने में ही इतना खुश हैं सब।'