जब नोरा फतेही को पैसे कमाने के लिए करना पड़ा था वेट्रेस का काम

By वैशाली कुमारी | Updated: October 5, 2021 21:32 IST2021-10-05T21:30:48+5:302021-10-05T21:32:10+5:30

नोरा ने बताया कि वो कनाडा में वेट्रेस का काम किया करती थीं और उन्होंने 16 साल की उम्र से 18 साल की उम्र तक पैसे कमाने के लिए यह काम किया था। 

When Nora Fatehi had to work as a waitress to earn money | जब नोरा फतेही को पैसे कमाने के लिए करना पड़ा था वेट्रेस का काम

नोरा फतेही

Highlightsनोरा फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ में भी नजर आएंगीनोरा हाल ही में फिल्म ‘भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया’ में नजर आई थीं

एक्ट्रेस नोरा फतेही ने हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान अपने जीवन की कुछ दिलचस्प बातें शेयर की हैं। नोरा आज इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं, आज उन्हें हर कोई जानता है। नौरा ने अपने कमाल के डांस मूव्स के चलते लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नोरा ने उन दिनों के बारे में बताया है जब वो वेट्रेस का काम करती थीं। नोरा ने बताया कि वो कनाडा में वेट्रेस का काम किया करती थीं और उन्होंने 16 साल की उम्र से 18 साल की उम्र तक पैसे कमाने के लिए यह काम किया था। 

इस इंटरव्यू के दौरान नोरा नें कहा कि, वेट्रेस का काम काफी कठिन है। इस काम के लिए ना तो आपकी सिर्फ मेमोरी शार्प होनी चाहिए बल्कि आपके पास एक पर्सनालिटी के साथ ही चुस्ती फुर्ती और जबरदस्त कम्युनिकेशन स्किल्स भी होना चाहिए। नोरा से इंटरव्यू के दौरान यह भी पूछा गया था कि वो अपने फिगर का ध्यान कैसे रखती हैं ? इस सवाल का जवाब देते हुए नोरा ने कहा कि वो ज्यादा पतला होना ठीक नहीं मानती हैं। नोरा कहती हैं, ‘मैं एक ऐसे कल्चर से आती हूं जहां स्किनी होना अच्छा नहीं माना जाता, हमारे यहां फीमेल बॉडी में थिकनेस और कर्वीनेस को पसंद किया जाता है। जहां तक मेरा मानना है तो मुझे भी वज़न बढ़ाना और कर्वी बॉडी रखना पसंद है’। नोरा आगे बताती हैं कि वो खाने-पीने की शौकीन हैं और हैवी ब्रेकफास्ट और लंच लेना पसंद करती हैं।

नोरा फतेही के वर्क फ्रंट की बात करें तो नोरा हाल ही में फिल्म ‘भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया’ में नजर आई थीं। नोरा फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में वो एक स्पेशल नंबर पर परफॉर्म करती दिखाई देंगी।
 

Web Title: When Nora Fatehi had to work as a waitress to earn money

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे