VIDEO: जब इमरान हाशमी संग स्टेज पर रोमांटिक हुईं माधुरी दीक्षित, हैरान रह गए करण जौहर

By अमित कुमार | Updated: July 20, 2020 21:47 IST2020-07-20T21:47:39+5:302020-07-20T21:47:39+5:30

सोशल मीडिया पर अक्सर माधुरी दीक्षित की पुरानी तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन दिनों इमरान हाशमी के साथ उनका एक डांस वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।

When Madhuri Dixit Romantic Dance With Emraan Hashmi Video Goes Viral | VIDEO: जब इमरान हाशमी संग स्टेज पर रोमांटिक हुईं माधुरी दीक्षित, हैरान रह गए करण जौहर

डांस के दौरान इमरान और माधुरी दीक्षित। (फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

Highlightsकोरोना वायरस की वजह से इन दिनों माधुरी दीक्षित अपने घर पर ही वर्कआउट कर रही हैं और ज्यादा से ज्यादा समय फैमिली के साथ बिता रही हैं।इस वीडियो में माधुरी इमरान हाशमी के साथ डांस करते दिखाई पड़ रही हैं।इमरान और माधुरी ने स्टेज पर जाकर रोमांटिक गाने पर डांस किया।

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित आज भी खूबसूरती के मामले में कई एक्ट्रेसेस को टक्कर देने का दम रखती हैं। हर मामले में माधुरी आज की एक्‍ट्रेससे से पीछे नहीं हैं। माधुरी दीक्षित अपने जमाने की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस थी। कोरोना वायरस की वजह से इन दिनों माधुरी दीक्षित अपने घर पर ही वर्कआउट कर रही हैं और ज्यादा से ज्यादा समय फैमिली के साथ बिता रही हैं।

इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में माधुरी इमरान हाशमी के साथ डांस करते दिखाई पड़ रही हैं। यह वीडियो रियलिटी शो झलक दिख लाजा के सेट का है। जहां इमरान हाशमी अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान इमरान और माधुरी ने स्टेज पर जाकर रोमांटिक गाने पर डांस किया। 

फैंस को भा रहा है इमरान और माधुरी का रोमांटिक अंदाज

बैकग्राउंड में इमरान की फिल्म वन्स अपॉन टाइम इन मुम्बई का गाना पी लूं गाना चल रहा है। इस गाने पर इमरान और माधुरी रोमांटिक अंदाज में एक-दूसरे के साथ डांस कर रहे हैं। इन दोनों को इस तरह डांस करते हुए देख जज की कुर्सी पर बैठे करण जौहर भी हैरान नजर आते हैं। वीडियो में माधुरी दीक्षित के डांस स्टेप्स के साथ-साथ उनके एक्सप्रेशंस भी तारीफ के लायक हैं।

एक्टिंग और डांसिंग के साथ-साथ माधुरी ने किया सिंगिंग में भी डेब्यू

साल 1984 में फिल्म 'अबोध' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली माधुरी के लिए इस मुकाम पर पहुंचना इतना आसान नहीं था। लेकिन माधुरी ने हर बार खुद को स्थापित किया। माधुरी दीक्षित नि:संदेह एक टैलेंटेड सेलिब्रिटी हैं। उनकी एक्टिंग और डांसिंग स्किल तो फैन देख ही चुके हैं। कुछ दिन पहले ही माधुरी ने सिंगिंग डेब्यू कर सबको अपना दीवाना बना दिया है।


 

Web Title: When Madhuri Dixit Romantic Dance With Emraan Hashmi Video Goes Viral

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे