जब फिल्म 'प्यारे मोहन' के सेट पर ईशा देओल ने सरेआम अमृता राव को जड़ दिया था थप्पड़, जानें वजह

By अमित कुमार | Updated: June 7, 2020 11:18 IST2020-06-07T11:18:41+5:302020-06-07T11:18:41+5:30

अमृता राव आज अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। ईशा देओल और अमृता राव के बीच एक फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे शायद आज भी अमृता नहीं भुला पाई हैं।

When Esha Deol slapped Amrita Rao on pyaare mohan set everybody shocked | जब फिल्म 'प्यारे मोहन' के सेट पर ईशा देओल ने सरेआम अमृता राव को जड़ दिया था थप्पड़, जानें वजह

(फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

Highlightsफिल्म 'प्यारे मोहन' की शूटिंग के दौरान ईशा देओल और अमृता राव बहनों का रोल निभा रही थी।आखिरी बार अमृता राव फिल्म ठाकरे में देखी गई थीं। इसके बाद से वह पर्दे से गायब हैं।

अमृता राव बॉलीवुड की कुछ उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने बहुत कम समय में अपना नाम कमा लिया। 7 जून 1981 में मुंबई में जन्मीं अमृता आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। सूरज बड़जात्या की फिल्म प्रेम रतन धन पायो में अमृता राव को सलमान खान की बहन का रोल ऑफर किया गया था। मगर दिलचस्प बात ये है कि अमृता ने फिल्म को ठुकरा दिया। 

अमृता को इस फिल्म में सलमान की बहन का रोल नहीं करना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने ये रोल ठुकरा दिया। बाद में इसे स्वरा भास्कर ने पर्दे निभाया। अमृता राव और ईशा देओल के बीच कैटफाइट काफी मशहूर है। फिल्म 'प्यारे मोहन' की शूटिंग के दौरान दोनों बहनों का रोल निभा रही थी। लेकिन रियल में इन दोनों के बीच दोस्ती तक नहीं थी। 

इसके बावजूद दोनों अपना-अपना शूट कर आराम से फिल्म की शूटिंग को पूरी कर रही थी। इसी बीच एक दिन ऐसा हुआ कि दोनों के बीच लड़ाई हो गई। दोनों अपने-अपने रोल की तैयारी कर रहीं थीं, तभी कुछ ऐसा हुआ कि ईशा देओल ने अमृता राव को जोरदार थप्पड़ दिया। रिपोर्ट की मानें तो सेट पर अमृता राव ने ईशा देओल को गाली दी थी। इसके बाद ईशा को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने अमृता को सभी के सामने एक थप्पड़ जड़ दिया था।

अमृता की कुछ चुनिंदा फिल्मों में साल 2008 में आई विवाह, 2003 में आई इश्क-विश्क, 2004 में आई मैं हूं ना, 2008 में आई वेलकम टू सज्जनपुर, 2004 में आई मस्ती, 2005 में आई वाह लाइफ हो तो ऐसी और साल 2013 में आई सत्याग्रह रही। वहीं आखिरी बार अमृता राव फिल्म ठाकरे में देखी गई थीं। इसके बाद से वह पर्दे से गायब हैं।

Web Title: When Esha Deol slapped Amrita Rao on pyaare mohan set everybody shocked

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे