बॉबी देओल का छलका दर्द: काम नहीं मिलने पर शराब में गया था डूब, पत्नी-बच्चे को लगता था ये घर में बैठा रहता है

By अमित कुमार | Published: August 20, 2020 10:34 AM2020-08-20T10:34:16+5:302020-08-20T10:34:16+5:30

बॉबी देओल ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। एक्टर एक बार फिर एक के बाद एक फिल्मों में काम कर रहे हैं। इस शुक्रवार को उनकी फिल्म क्लास ऑफ 83 भी रिलीज होने वाली है।

when Bobby Deol on losing stardom alcohol said about his family and wife | बॉबी देओल का छलका दर्द: काम नहीं मिलने पर शराब में गया था डूब, पत्नी-बच्चे को लगता था ये घर में बैठा रहता है

पत्नी-बच्चों की आंखों से खोने लगी थी बॉबी देओल की इज्जत। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsबॉबी देओल के करियर में एक समय ऐसा भी आया जब उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप होती चली गई।अच्छे रोल नहीं मिलने के कारण वह डिप्रेशन में चले गए और शराब का सहारा लेना शुरू कर दिया।

फिल्म इंडस्ट्री में कोई एक सितारा हमेशा चमकता नहीं रहता है। समय के साथ-साथ पुराने सितारों का करियर का ग्राफ नीचे जाता रहा है। ऐसे ही एक बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल हैं। बॉबी देओल ने अपने करियर की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में किया था। बॉबी ने बतौर एक्शन हीरो इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई थी। बरसात, सोल्जर, बिच्छू, बादल और हमराज जैसी फिल्मों को दर्शकों से खूब प्यार मिला। 

बॉबी देओल के करियर में एक समय ऐसा भी आया जब उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप होती चली गई। अच्छे रोल नहीं मिलने के कारण वह डिप्रेशन में चले गए और शराब का सहारा लेना शुरू कर दिया। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बॉबी देओल ने अपने करियर और फिल्मों में काम ना मिलने के हालात पर अपना दर्द साझा किया है। बॉबी ने बताया कि फिल्में नहीं मिलने के कारण उनके जीवन पर कितना गहरा असर पड़ा। 

काम नहीं मिलने के कारण लेना पड़ा शराब का सहारा

एक इंटरव्यू में बॅाबी देओल ने बताया कि कैसे काम नहीं मिलने पर उन्होंने शराब का सहारा ले लिया था। इतना ही नहीं वह खुद पर तरस भी खाने लगे थे। साल 2013 में यमला पगला दीवाना 2 की रिलीज के बाद बॉबी देओल 4 साल तक एक्टिंग से दूर रहे थे। ये वक्त बॉबी देओल के लिए सबसे मुश्किल रहा। उन्होंने बॅालीवुड हंगामा को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि जब आप खुद पर शर्म करते हैं तो अपने आस पास के लोगों को कोसना शुरू कर देते हैं।

पत्नी-बच्चों की आंखों से खोने लगी थी बॉबी देओल की इज्जत

बॅाबी देओल ने कहा कि मेरे साथ तीन साल तक यही हुआ। मुझे खुद पर दया आने लगी थी। मुझे लगा कि कोई भी मेरे साथ काम नहीं करना चाहता। इसलिए मैं शराब के नशे में डूब गया। फिर एक दिन जब मैंने अपने बच्चों की आंखों में देखा तो मुझे लगा कि ये गलत है। मेरे बच्चे और पत्नी मुझे इस नजर से देखने लगे थे कि हमारे पिता सारा दिन घर में रहते हैं। हालांकि, बॉबी देओल अब एक बार फिर वापसी करने में सफल रहे हैं। इस महीने वह आश्रम वेब सीरीज के साथ क्लास ऑफ 83 में प्रमुख भूमिका में दिखाई देंगे।

Web Title: when Bobby Deol on losing stardom alcohol said about his family and wife

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे