सुष्मिता की 5 साल बाद एक्टिंग में वापसी, डेब्यू वेबसीरीज आर्या का दमदार टीजर रिलीज

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 3, 2020 08:15 IST2020-06-03T08:14:30+5:302020-06-03T08:15:17+5:30

सुष्मिता सेन, हॉटस्टार स्पेशल वेब सीरीज़ आर्या के साथ अपना कमबैक कर रही हैं और अब वो अपने रोल की तैयारी में जुट चुकी हैं। सुष्मिता सेन ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो काफी एक्सरसाइज़ करती दिखीं।

web series review aarya teaser released sushmita sen returns to acting | सुष्मिता की 5 साल बाद एक्टिंग में वापसी, डेब्यू वेबसीरीज आर्या का दमदार टीजर रिलीज

आर्या से डिजिटल डेब्यू कर रही हैं सुष्मिता सेन (ट्विटर फोटो)

Highlightsसुष्मिता सेन का करियर भले ही छोटा रहा है लेकिन उन्होंने कुछ शानदार रोल किए हैं। सुष्मिता सेन आख़िरी बार फ़िल्म नो प्रॉब्लम में बड़े पर्दे पर देखी गयी थीं

विश्व की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक सुष्मिता सेन के चाहने वालों की लिस्ट बहुत लंबी है। सुष्मिता के फैंस के लिए हाल ही में एक खुशी की बात सामने आई है।  एक बार फिर से एक्ट्रेस एक्टिंग की दुनिया में लोहा मनवाती नजर आएंगी।डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज़ आर्या से सुष्मिता डिजिटल माध्यम में पारी शुरू कर रही हैं, जिसका टीज़र 2 जून को रिलीज़ किया गया। 

सुष्मिता  पूरे 5 साल बाद एक्टिंग में वापस आ रही हैं। सुष्मिता की इस खबर  से फैंस काफी खुश हुए हैं। डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ने टीजर ट्विटर पर शेयर किया। इस टीज़र में सुष्मिता रोप्स पर कड़ी एक्सरसाइज़ करती दिख रही हैं। यह सम्भवत: उनके किरदार का इंट्रोडक्शन है। 


वहीं, टीजर के साथ लिखा है- नया घर, नयी रस्सी। सीरीज में सुष्मिता के किरदार का नाम भी आर्या ही है। सीरीज का निर्देशन राम माधवानी ने किया है, जो नीरजा जैसी अवॉर्ड विनिंग फ़िल्म बना चुके हैं। सुष्मिता ने टीजर शेयर करके लिखा- क्या टीम है। अपनी मेहनत के नतीजे को साझा करने का इंतजार है।

आर्या एक डच ड्रामा सीरीज़ पेनोज़ा का हिंदी अडेप्टेशन है। आर्या की कहानी राजस्थान में सेट की गयी है। सुष्मिता सेन आख़िरी बार फ़िल्म नो प्रॉब्लम में बड़े पर्दे पर देखी गयी थीं। इसके बाद 2015 में आयी निर्बाक से बंगाली सिनेमा में डेब्यू किया था, जिसे श्रीजीत मुखर्जी ने निर्देशित किया था। 

Web Title: web series review aarya teaser released sushmita sen returns to acting

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे