Movie Loveyatri World TV Premiere: जल्द ही टीवी पर आएगी सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की फिल्म लवरात्री, होने जा रहा है वर्ल्ड टीवी प्रीमियर
By मेघना वर्मा | Updated: February 5, 2019 15:18 IST2019-02-05T15:18:52+5:302019-02-05T15:18:52+5:30
Movie Loveyatri World TV Premiere (Movie Loveyatri World Television Premiere | मूवी लवयात्री वर्ल्ड टीवी प्रीमियर | मूवी लवयात्री वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर): लवरात्री फिल्म को क्रिटिक्स और लोगों से मिले-जुले रिस्पॉन्स मिले हैं। मगर आपको इस फिल्म आयुष शर्मा और वरीना हुसैन के लिए देखाना चाहिए। फिल्म में दोनों एक्टर्स की केमिस्ट्री देखने लायक हैं।

Movie Loveyatri World TV Premiere | Movie Loveyatri World Television Premiere | मूवी लवयात्री वर्ल्ड टीवी प्रीमियर | मूवी लवयात्री वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर
साल 2018 में आई फिल्म लवरात्री के ऐलान के बात फिल्म की चर्चा हर जगह होने लगी थी। वजह दो थे पहला इसका नाम और दूसरा सलमान खान के जीजा यानी आयुष शर्मा का इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू। लवरात्री फिल्म के रिलीज होने के बाद इसे बॉक्स ऑफिस पर काफी मिला जुला रिस्पॉन्स मिला। अगर आपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी तो परेशान ना हो जल्द ही ये फिल्म टीवी पर आने वाली है।
क्या है फिल्म की कहानी
लवरात्री फिल्म की कहानी है सुश्रुत यानी आयुष शर्मा और मिशेल यानी वरीना हुसैन की है। सुश्रुत जो गरबा सिखाते हैं उन्हें इस नवरात्र के 9 दिनों में मिशेल से प्यार हो जाता है। जिसके बाद उनकी जिंदगी बदल जाती है। मिशेल का प्यार जीतने के लिए वो हर काम करने को राजी हो जाते हैं। वडोदरा, गुजरात की ये कहनी इंग्लैंड से होते हुए वापिस भारत आती है। एक सिंपल सी लव स्टोरी को ट्वीस्ट एंड टर्न के साथ बेहद रोमांटिक अंदाज में इसे पर्दे पर दिखाया गया है।
क्यों देखें फिल्म लवरात्री
फिल्म को क्रिटिक्स और लोगों से मिले-जुले रिस्पॉन्स मिले हैं। मगर आपको इस फिल्म आयुष और वरीना के लिए देखाना चाहिए। फिल्म में दोनों एक्टर्स की केमिस्ट्री देखने लायक हैं। वहीं फिल्म के गाने भी लोगों की जुबान पर चढ़ने वाले हैं।
एंड पिक्चर्स पर आएगी फिल्म
इस लव के फरवरी महीने में फिल्म लवयात्री का टीवी प्रीमियर लोगों में प्यार भर देगा। फिल्म 17 फरवरी को एंड पिक्चर्स पर रात 8 बजे प्रसारित की जाएगी। पहली बार ये फिल्म टीवा पर आने वाली है तो इसको लेकर फैन्स में काफी उत्सुकता है।