Saheb Biwi Aur Gangster 3 World TV Premiere: साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 का होगा वर्ल्ड टीवी प्रीमियर, होली खेलने के बाद इस चैनल पर देख लीजिए फिल्म
By मेघना वर्मा | Updated: March 14, 2019 14:41 IST2019-03-14T14:41:55+5:302019-03-14T14:41:55+5:30
Saheb Biwi Aur Gangster 3 World TV Premiere (Saheb Biwi Aur Gangster 3 World Television Premiere | मूवी साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 वर्ल्ड टीवी प्रीमियर | मूवी साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर): जिमी शेरगिल, कबीर बेदी और माही गिल के साथ संजय दत्त की एक्टिंग बेहद शानदार है। वहीं फिल्म के गाने ठीक ठाक हैं आप फिल्म को देख सकते हैं।

Saheb Biwi Aur Gangster 3 World TV Premiere | Saheb Biwi Aur Gangster 3 World Television Premiere | मूवी साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 वर्ल्ड टीवी प्रीमियर | मूवी साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर
माही गिल, जिम्मी शेरगिल और संजय दत्त स्टारर फिल्म साहब, बीवी और गैंग्सटर 3 का जल्द ही टेलीविजन प्रीमियर होने वाला है। साहेब बीवी और गैंगस्टर की सीक्वल इस फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिला। मार-धाड़ के बीच पनप रहे प्यार और सत्ता की ये कहानी आपके अंदर रोमांच जरूर जगा देगी। होली के दिन होली खेलने के बाद आप रात 8 बजे इस फिल्म को एंड फिक्चर्स पर देख सकते हैं।
ये है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी साहेब बीवी और गैंग्सटर्स से ही आगे बढ़ती है। आदित्य प्रताप सिंह यानी जिमी शेयरगिल जेल में होते हैं। उनकी बीवी माधवी यानी माही गिल महल में रहती हैं। वहीं इस फिल्म में दूसरी रियासत के राजा उदय प्रताप सिंह यानी संजय दत्त लंदन में रहता है। फिर पासा कुछ यूं पलटता है कि माधवी की नजदीकियां उदय प्रताप से बढ़ जाती हैं। बस इसी प्रेम कहानी में फिल्म की कहानी भी आगे बढ़ती है।
फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर तगड़ा है। किरदार की एक्टिंग और फिल्म में होने वाले ट्वीस्ट के लिए ये फिल्म आपको पसंद आएगी। जिमी शेरगिल, कबीर बेदी और माही गिल के साथ संजय दत्त की एक्टिंग बेहद शानदार है। वहीं फिल्म के गाने ठीक ठाक हैं आप फिल्म को देख सकते हैं।
22 मार्च को आएगी फिल्म
साहेब बीवी और गैंग्सटर 3 फिल्म होली वाले दिन यानी 22 मार्च को एंड पिक्चर्स पर आएगी। होली खेलने के बाद आप ये फिल्म को टीवी पर इंज्वॉय कर सकते हैं।