Movie Fanney Khan World TV Premiere: इस दिन आप घर बैठे देख सकते हैं अनिल कपूर की फिल्म फन्ने खां का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 7, 2019 15:22 IST2019-01-07T15:12:31+5:302019-01-07T15:22:01+5:30

Movie Fanney Khan World TV Premiere (मूवी फन्ने खां वर्ल्ड टीवी प्रीमियर | Movie Fanney Khan World Television Premiere | मूवी फन्ने खां वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर): अनिल कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी औरऐश्वर्या राय के जानदार अभिनय से सजी मूवी फन्ने खां का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर इस दिन आपके पसंदीदा चैनल पर आने वाला है. देखना ना भूलें!  

Watch Movie Fanney Khan World TV Premiere on 18th January 2019 on Sony Max HD at 8 PM Starring Anil Kapoor, Rajkummar Rao, Aishwarya Rai Bachchan | Movie Fanney Khan World TV Premiere: इस दिन आप घर बैठे देख सकते हैं अनिल कपूर की फिल्म फन्ने खां का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर

Movie Fanney Khan World TV Premiere | मूवी फन्ने खां वर्ल्ड टीवी प्रीमियर | Movie Fanney Khan World Television Premiere | मूवी फन्ने खां वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

एक बाप जो अपने सपने को पूरा ना कर सका अपनी बेटी के सपने को पूरा करने के लिए क्या कर गुजरता है, इसी कोशिश को हम तक लाती है अनिल कपूर अभिनीत 'फन्ने खां'.अनिल कपूर और राजकुमार राव की इस फिल्म फन्ने खां का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 18 जनवरी को 8:00 PM पर सोनी मैक्स एचडी पर आने वाला है. इस फिल्म में इन दोनों का साथ दिया है एश्वर्या राय ने.

फिल्म की कहानी है फन्ने यानी अनिल कपूर की, जो बॉलीवुड में बैकग्राउंड सिंगर बनना चाहते थे लेकिन घर के हालात और अपनी मजबूरियों के चलते वो अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाते और टैक्सी ड्राइवर बन जाते है। फन्ने अपनी बेटी को भी बड़ी सिंगर बनाना चाहते हैं और लता मंगेशकर के नाम पर ही  उसका नाम भी लता रखते हैं। लता को  उसके मोटापे के लिए हमेशा मजाक बनाया जाता है और सिंगर बनाने का उसका सपना भी इस पिता को टूटता दिखता है. कहानी में ट्वीस्ट तब आता है जब फन्ने अपनी बेटी को सिगार बनाने के लिए पैसे का जुगाड़ करते - करते अधीर यानी राजकुमार राव के साथ मिलकर सिंगर बेबी यानी एश्वर्या राय को किंडनैप कर लेते हैं। फिर आगे क्या होता है उसके लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी।

फिल्म की स्क्रीप्ट उतनी दमदार नहीं है मगर इतने बेहतरीन कलाकारों और उनकी दमदार एक्टिंग की वजह से फिल्म और भी बेहतरीन बन जाती है। फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर बढ़िया हैं। फिल्म की शूटिंग रीयल लोकेशन्स पर की गई है साथ ही फिल्म का संगीत भी अच्छा है तो आप ये फिल्म देख सकते हैं। 

अगर आपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी तो बहुत जल्द फन्ने खां फिल्म सोनी मैक्स के एचडी चैनल पर आने वाली है। आप तब इस फिल्म को देख सकते हैं| 
 

 

 

English summary :
Movie Fanney Khan World Tv Premiere (Movie Fanney Khan World Television Premiere): Watch Movie Fanney Khan World TV Premiere on 18th January 2019 on Sony Max HD at 8:00 PM Starring Anil Kapoor, Rajkummar Rao, Aishwarya Rai Bachchan


Web Title: Watch Movie Fanney Khan World TV Premiere on 18th January 2019 on Sony Max HD at 8 PM Starring Anil Kapoor, Rajkummar Rao, Aishwarya Rai Bachchan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे