World TV Premiere: 26 मई रात 8 बजे आ रहा है मूवी 'पैडमैन' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर इस चैनल पर!
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 8, 2018 09:10 IST2018-05-04T13:07:53+5:302018-05-08T09:10:05+5:30
Hindi Movie Padman World TV Premiere (मूवी 'पैडमैन' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर): अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे के दमदार अभिनय से सजी अरुणाचलम मुरुगनथम के जीवन पर आधारित मूवी 'पैडमैन' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 26 मई रात 8 बजे ज़ी सिनेमा पर दिखाया जायेगा।

Padman World TV Premiere| मूवी पैडमैन वर्ल्ड टीवी प्रीमियर| Padman World Television Premiere| मूवी पैडमैन वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमि
अक्षय कुमार ने सैनिटरी पैड जैसे सब्जेक्ट को जिसके प्रति हमारे समाज का एक अलग ही नजरिया है और जिसपर खुल कर कभी भी चर्चा नहीं की गयी, अपनी मूवी का टॉपिक चुना। पैडमैन अरुणाचलम मुरुगनथम के जीवन पर बनी एक ऐसी मूवी है जो एक साधारण से इंसान को अपनी महिलाओं की सुरक्षा और सफाई के लिए इस समाज से जुड़े एक टैबू के खिलाफ लड़ते हुए दिखाया गया. अरुणाचलम मुरुगनथम के जीवन पर आधारित मूवी 'पैडमैन' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 26 मई रात 8 बजे ज़ी सिनेमा पर होने वाला है.
'पैडमैन' की कहानी अरुणाचलम मुरुगनथम के जीवन पर आधारित है। अरुणाचलम ने महिलाओं के पीरिएड्स की मुश्किल को हल करने के लिए पैड बनाने वाली सस्ती मशीन का अविष्कार किया। उन्होंने अपनी पत्नी और बहनों को पीरिएड्स के दिनों में घर से बाहर रहते और गंदे कपड़े का इस्तेमाल करते देखा। बाजार से सैनिटरी पैड खरीदना मुश्किल था तो उन्होंने सस्ता पैड बनाने की ठान ली। जिस समाज में पीरिएड्स को एक घिनौना और अपवित्र माना जाता हो वहां एक शख्स के लिए पैड बना लेना कतई आसान नहीं हो सकता। लिहाजा उनके रास्ते में भी मुश्किलें आई। बहनें छूट गई, घर छूट गया, गांव छूट गया, बीवी छूट गई, सम्मान चला गया... इसके बावजूद उसने संघर्ष जारी रखा और भारत का पैडमैन बन गया। पढ़ें पूरा रिव्यू!
World TV Premiere: इस महीने आप घर बैठे देख सकते हैं सुपरहिट हिंदी मूवी 'रेड' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर
World TV Premiere: इस चैनल पर जल्द ही देखिये मूवी 'सोनू के टीटू की स्वीटी' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर