सोनाक्षी सिन्हा और जिम्मी शेरगिल की कॉमेडी-ट्रैजडी मूवी हैप्पी फिर भाग जाएगी का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने जा रहा है। 2018 में आई ये फिल्म हैप्पी भाग जाएगी का सिक्वल है। फिल्म में हैप्पी अपनी ही शादी से भार जाती हैं। बस उनको ढूंढने और शादी के लिए राजी कराने के ही ईर्द-गिर्द घूमती है ये कहानी।
हैप्पी फिर भाग जाएगी में है ट्वीस्ट एंड टर्न
डायना जहां पहली सीरिज में हैप्पी का किरदार निभाती है और खुद अपनी शादी से नदारद हो जाती हैं वहीं इस फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी में सोनाक्षी सिन्हा भी हैप्पी के किरदार में हैं। बस डायना को पकड़ने के चक्कर में और नाम के कंफ्यूजन में सोनाक्षी सिन्हा को पकड़ लिया जाता है। कन्फ्यूजन-कन्फ्यूजन की इस स्टोरी में सोनाक्षी सिन्हा का किंडनैप हो जाता है। चीन में चल रही ये कहानी आपको हसांती भी है और इमोशनल भी कर जाती है।
हैप्पी फिर भाग जाएगी की कहानी आपको फुली इंटरटेन कर जाएगी। सही कॉमेडी टाइम के साथ एक्टिंग भी फिल्म में शानदार है। हलांकि फिल्म को दर्शकों ने इसके पहले जैकी सीरिज का प्यार नहीं दिया मगर सोनाक्षी और जिम्मी की कॉमिक टाइमिंग के लिए आपको ये फिल्म जरूर देखना चाहिए।
फिल्म हैप्पी भाग जाएगी 17 मार्च को दिन में 2 बजकर 30 मिनट पर जी सिनेमा पर आएगी। संडे के दिन आप आराम से घर पर बैठकर आप फिल्म को फैमिली के साथ इंज्वॉय कर सकते हैं।