इंतजार खत्म- अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' का ट्रेलर रिलीज
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 15, 2017 11:57 IST2017-12-15T11:49:27+5:302017-12-15T11:57:34+5:30
यह एक बायॉपिक फिल्म है जो रियल लाइफ हीरो अरुणाचलम मुरुगनाथम पर आधारित है।

इंतजार खत्म- अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' का ट्रेलर रिलीज
बॉलीवुड स्टार और नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले अक्षय कुमार की आगामी फिल्म पैडमैन के ट्रेलर का इंतजार अब खत्म हो गया है। यह एक बायॉपिक फिल्म है जो रियल लाइफ हीरो अरुणाचलम मुरुगनाथम पर आधारित है। अक्षय फिल्म में मुरुगनाथम का रोल कर रहें हैं जिन्होंने महिलाओं के लिए पैड मेकिंग मशीन बनाई ताकि उन्हें सस्ते दाम पर सैनिटरी नैपकिन मिल सके। इस फिल्म की टैगलाइन है - सुपरहीरो है ये पगला। फिल्म में अक्षय का साथ दे रहीं हैं राधिका आपटे जो उनकी पत्नी का रोल कर रहीं हैं। ट्रेलर देखकर लग रहा है कि राधिका एक देसी बहू का रोल निभा रहीं हैं। फिल्म में सोनम कपूर भी हैं जो अक्षय कुमार का साथ देती हैं उनके इस मिशन में।
हाल ही में इस फिल्म के एक के बाद एक कई सारे पोस्टर रिलीज किए गए थे। फिल्म के पोस्टर्स में अक्षय को कई अलग अंदाज में देखा गया था। साथ ही पोस्टर पर फिल्म की रिलीज डेट भी लिखी है।
एक बार फिर अक्षय सामाजिक मुद्दों पर फिल्म लेकर आए हैं। उनकी पिछली फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' में उन्होंने स्वच्छता का संदेश दिया और इस फिल्म के माध्यम से भी वो पर्सनल हाइजीन को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं।
पैडमैन' ट्विंकल खन्ना और गौरी शिंदे का प्रॉडक्शन वेंचर है, और जिसका निर्देशन आर बाल्की ने किया है। ये फिल्म 26 जनवरी 2018 को रिलीज हो रही है।