VRS 2023: हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना की घोषणा की, जानें वजह, जानिए असर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 5, 2023 08:27 PM2023-04-05T20:27:19+5:302023-04-05T20:28:31+5:30

VRS 2023: दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि इससे एक चुस्त और अधिक उत्पादक संगठन के जरिये कंपनी की दक्षता में सुधार होगा।’’

VRS 2023 Hero MotoCorp Limited announces voluntary retirement scheme for employees know reason | VRS 2023: हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना की घोषणा की, जानें वजह, जानिए असर

ताजा आंकड़ों के अनुसार दोपहिया श्रेणी में भारी गिरावट हुई है।

Highlightsस्थानांतरण सहायता और करियर में मदद शामिल है।2022-23 में दोपहिया वाहनों की बिक्री 1.59 करोड़ इकाई रही, जो इसका सात साल का निचला स्तर है। ताजा आंकड़ों के अनुसार दोपहिया श्रेणी में भारी गिरावट हुई है।

VRS 2023: दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने बुधवार को अपने कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) की घोषणा की। हीरो मोटोकॉर्प ने बयान में कहा कि इस योजना को संगठन को चुस्त और ‘भविष्य के लिए तैयार’ करने के लिए लाया जा रहा है।

कंपनी ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि इससे एक चुस्त और अधिक उत्पादक संगठन के जरिये कंपनी की दक्षता में सुधार होगा।’’ कंपनी ने कहा कि स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) सभी कर्मचारियों के लिए है और इसके तहत ‘‘एक उदार पैकेज की पेशकश की गई है, जिसमें अन्य लाभ के साथ - एकमुश्त राशि, अन्य भुगतान, उपहार, चिकित्सा सुविधा, कंपनी की कार को रखने की सुविधा, स्थानांतरण सहायता और करियर में मदद शामिल है।’’

यह घोषणा ऐसे समय में हुई है, जब फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के ताजा आंकड़ों के अनुसार दोपहिया श्रेणी में भारी गिरावट हुई है। वित्त वर्ष 2022-23 में दोपहिया वाहनों की बिक्री 1.59 करोड़ इकाई रही, जो इसका सात साल का निचला स्तर है। 

Web Title: VRS 2023 Hero MotoCorp Limited announces voluntary retirement scheme for employees know reason

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे