डिंपल चीमा को विक्रम बत्रा की मंगेतर बताने पर नाराज हुए विशाल बत्रा, कहा- मूर्खतापूर्ण है, दोनों ने हकीकत में कभी सगाई नहीं की थी
By अनिल शर्मा | Updated: August 17, 2021 14:49 IST2021-08-17T14:34:01+5:302021-08-17T14:49:34+5:30
विशाल बत्रा ने इस राज से भी पर्दा उठाया है कि मीडिया में विक्रम बत्रा की एक लड़की के साथ प्रसारित हो रही तस्वीर में डिंपल नहीं है। विशाल बत्रा ने बताया कि एक तस्वीर में विक्रम बत्रा के साथ खड़ी लड़की को डिंपल बताया जाता है जबकि वह कोई और है, डिंपल नहीं है।

डिंपल चीमा को विक्रम बत्रा की मंगेतर बताने पर नाराज हुए विशाल बत्रा, कहा- मूर्खतापूर्ण है, दोनों ने हकीकत में कभी सगाई नहीं की थी
परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित 'शेरशाह' 12 अगस्त को रिलीज कर दी गई है। फिल्म में जहां सिद्धार्थ मल्होत्रा कारगिल युद्ध के नायक की भूमिका में हैं तो वहीं कियारा अडवाणी उनकी प्रेमिका डिंपल चीमा बनी हुई हैं। दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है वहीं फिल्म समीक्षक भी शेरशाह को सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए गेमचेंजर बताते हुए काफी सराहा है।
फिल्म में विक्रम बत्रा के शौर्य को तो दिखाया ही गया है, उनकी प्रेम कहानी को भी दर्शाया गया है। वहीं इसको लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में डिंपल चीमा को विक्रम बत्रा की मंगेतर बताया गया है जिसपर शहीद के भाई विशाल बत्रा ने नाराजगी जाहिर की है।
एक साक्षात्कार में विशाल बत्रा ने यह खुलासा किया कि डिंपल और विक्रम ने असल में कभी सगाई नहीं की थी जबकि कई मीडिया रिपोर्ट में ऐसा दावा किया जाता रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में विशाल बत्रा ने कहा कि ‘डिंपल और विक्रम की सगाई नहीं हुई थी। मीडिया में ऐसी रिपोर्ट देखकर दुख होता है। मुझे उम्मीद है कि इसके बाद कोई गड़बड़ी नहीं होगी। यह मूर्खतापूर्म है कि लोग ऐसा लिख रहे हैं कि वह उसकी मंगेतर थी।
इसके साथ ही विशाल बत्रा ने इस राज से भी पर्दा उठाया है कि मीडिया में विक्रम बत्रा की एक लड़की के साथ प्रसारित हो रही तस्वीर में डिंपल नहीं है। विशाल बत्रा ने बताया कि एक तस्वीर में विक्रम बत्रा के साथ खड़ी लड़की को डिंपल बताया जाता है जबकि वह कोई और है, डिंपल नहीं है।
बता दें, फिल्म का का निर्देशन विष्णु वर्धन ने किया है जबकि धर्मा प्रोडक्शंस और काश एंटरटेनमेंट के बैनर तले इसका निर्माण किया गया है। फिल्म को आईएमडीबी पर 8.8 रेटिंग प्रदान की गई है।