लो जी, रोम छोड़ पाकिस्तान में हनीमून मनाने पहुंच गए विरुष्का, वायरल हुई Photos

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 19, 2017 15:43 IST2017-12-19T15:27:58+5:302017-12-19T15:43:01+5:30

जानें क्या है पूरा मामला

virat kohli and anushka sharma honeymoon photos viral pakistan photoshop | लो जी, रोम छोड़ पाकिस्तान में हनीमून मनाने पहुंच गए विरुष्का, वायरल हुई Photos

virat kohli and anushka sharma honeymoon

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शादी के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। जहां कुछ लोग उनकी शादी के बाद की नई-नई तस्वीरों को देखने के लिए बेताब हैं तो वहीं विरुष्का की तस्वीरों के साथ लोग काफी छेड़छाड़ भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अनुष्का और विराट की हनीमून तस्वीर काफी वायरल हुई लेकिन इस तस्वीर के साथ पाकिस्तानी फैन्स ने जो कारनामा कर दिखाया है वह देख आपकी भी हंसी छूट जाएगी। 

विराट और अनुष्का के पाकिस्तानी फैन्स ने रियल हनीमून तस्वीर को फोटोशॉप कर पाकिस्तान की कई जगहों पर दोनों की मौजूदगी दिखाई है। इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद से कई पाकिस्तानियों को तो यह भी लग रहा है कि विराट और अनुष्का पाक में हनीमून मना रहे हैं। वायरल हुई तस्वीरों में कराची, लाहौर, इस्लामाबाद और पाकिस्तान की कई जगहों पर भी देखे गए हैं। 

यहां देखिए फोटोशॉप वाली तस्वीरें

बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की इटली में सीक्रेटे वेडिंग ने सबको चौंका दिया था। विराट और अनुष्का इस वक्त रोम में हनीमून पर हैं। अनुष्का और विराट का पूरा परिवार शादी के फंक्शन से इटली से वापस आ गए हैं। अनुष्‍का और विराट ने 11 दिसंबर को इटली में शादी की थी। जिसमें दोनों के परिवार वाले और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे। 26 दिसंबर को अब विराट अनुष्का रिसेप्‍शन करने वाले हैं। खबर है कि इनका रिसेप्शन मुंबई के 5 स्टार होटल में किया जाएगा।

Web Title: virat kohli and anushka sharma honeymoon photos viral pakistan photoshop

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे