विराट-अनुष्का की शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा से पूछा कब करोगी शादी, मिला ये जवाब
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 24, 2017 16:59 IST2017-12-24T16:57:12+5:302017-12-24T16:59:16+5:30
क्रिसमस और नए साल का जश्न अपने परिवार के साथ मनाने के लिए अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा हॉलिवुड से बॉलिवुड यानी मुंबई आ गई हैं।

विराट-अनुष्का की शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा से पूछा कब करोगी शादी, मिला ये जवाब
क्रिसमस और नए साल का जश्न अपने परिवार के साथ मनाने के लिए अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा हॉलिवुड से बॉलिवुड यानी मुंबई आ गई हैं एक अवॉर्ड समारोह के रेड कारपेट पर पहुंची प्रियंका चोपड़ा से जब अनुष्का-विराट की शादी के बारे में बात करने के बाद पूछा गया कि उनकी शादी का नंबर कब आएगा जवाब में प्रियंका कहती हैं कि शायद उन्हें अब तक शादी के लिए सही बंदा नहीं मिला, जैसे ही उन्हें कोई लायक बंदा मिलेगा, शादी हो जाएगी प्रियंका कहती हैं, 'शादी पर सवाल है तो घुमा-फिरा के पूछने की जरूरत नहीं है, डायरेक्ट पूछो न यार देखो शादी-वादी कोई प्लान करके करने वाली चीज नहीं है। बंदा मिलना चाहिए बस... जो बंदा लायक हो, मतलब मेरे लायक, कोई अच्छा बंदा मिलेगा तो कर लूंगी शादी। मुझे अभी तक कोई मेरे लायक बंदा मिला नहीं है |