रंगबाज 3 के लिए विनीत कुमार सिंह ने बढ़ाया 10 किलो वजन, बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन आपको भी कर देगा हैरान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 19, 2022 06:59 IST2022-07-19T06:54:58+5:302022-07-19T06:59:24+5:30

हाल ही में विनीत कुमार सिंह के अपकमिंग शो 'रंगबाज़ 3:डर की राजनीति' का ट्रेलर सामने आया है। दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं।इस सीरीज में विनीत, हारून शाह अली बेग (साहेब के नाम से भी जाने जाते हैं) की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

Vineet Kumar Singh increased his weight by 10 kg for Rangbaaz 3 body transformation | रंगबाज 3 के लिए विनीत कुमार सिंह ने बढ़ाया 10 किलो वजन, बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन आपको भी कर देगा हैरान

रंगबाज 3 के लिए विनीत कुमार सिंह ने बढ़ाया 10 किलो वजन, बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन आपको भी कर देगा हैरान

Highlightsविनीत कुमार सिंह अपकमिंग शो 'रंगबाज 3:डर की राजनीति' को लेकर खासे चर्चा में हैंइस किरदार के लिए उन्होंने अपना जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया सीरीज में विनीत का यह एक डार्क, कॉम्प्लेक्स और साथ ही एक भावपूर्ण किरदार है

मुंबईः अभिनेता विनीत कुमार सिंह ने कई बार एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी वर्सेटिलिटी को साबित किया हैं। मुक्काबाज में शानदार प्रदर्शन के अवाला उन्होंने फिल्मों में कई ऐसे यादगाद किरदार निभाए जिसने दर्शकों के दिमाग पर गहरी छाप छोड़ी है। इसमें बेताल का आर्मी ऑफिसर और गुंजन सक्सेना का सक्त आर्मी फोर्स पायलट रोल भी शामिल हैं। अब वो एक और दमदार किरदार के साथ लोगों को एंटरटेन करने के लिए रेडी हैं। 

हाल ही में विनीत कुमार सिंह के अपकमिंग शो 'रंगबाज़ 3:डर की राजनीति' का ट्रेलर सामने आया है। दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं।इस सीरीज में विनीत, हारून शाह अली बेग (साहेब के नाम से भी जाने जाते हैं) की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस किरदार के लिए उन्होंने अपना जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया और सिर्फ कुछ दिनों के भीतर 10 किलो तक वजन बढ़ाया।

जैसा कि हम सभी जानते थे कि उन्होंने मुक्काबाज़ के लिए एक बॉक्सर के रूप में खुद को बदल लिया और जिसके लिए उन्होंने पंजाब में मुक्केबाजों के साथ एक साल की कड़ी ट्रेनिंग भी की। अब एक बार फिर से उन्होंने रंगबाज 3 के लिए खुद को पूरी तरह से बदल दिया है और जो उनके लिए बेहद मुश्किल था। हाल ही में अभिनेता इस पर खुलकर बात करते दिखाई दिए हैं।
 
वे कहते हैं, ''इस रोल के लिए दस किलो वजन बढ़ाना काफी मुश्किल था लेकिन यह किरदार की मांग थी और मैं जो भूमिका निभा रहा था, उसे देखना मेरे लिए बहुत जरूरी था। मुझे किरदार के लिए सख्त आहार और कड़ी ट्रेनिंग लेनी पड़ी। लेकिन यह एक शानदार सफर रहा है और मैं सीरीज के रिलीज होने के लिए एक्साइटेड हूं। यह एक डार्क, कॉम्प्लेक्स और साथ ही एक भावपूर्ण किरदार है और मुझे इसे निभाने में बहुत मजा आया।'' विनीत कुमार सिंह इस साल कई और दिलचस्प प्रोजेक्ट्स में दिखाई देंगे जिसमें सिया, आधार, दिल है ग्रे शामिल हैं।

Web Title: Vineet Kumar Singh increased his weight by 10 kg for Rangbaaz 3 body transformation

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे