अब भूतिया फिल्म में दिखाई देंगी जाह्नवी कपूर, इस एक्टर संग आएंगी नज़र
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 19, 2019 14:57 IST2019-08-19T14:57:46+5:302019-08-19T14:57:46+5:30
ज़ोया की शॉर्ट फिल्म की शूटिंग अभी शुरू हुई है और इसे आरएसवीपी पिक्चर्स और टाइगर बेबी द्वारा प्रड्यूस किया जाएगा।

अब भूतिया फिल्म में दिखाई देंगी जाह्नवी कपूर, इस एक्टर संग आएंगी नज़र
जिन्होंने भी 2019 की बड़ी ब्लॉकबस्टर गली बॉय में अभिनेता विजय वर्मा की शानदार और कमाल की एक्टिंग देखी और सराही है, उनके लिए अब एक और बड़ी खबर है। अपनी अंतरराष्ट्रीय शुरुआतके तौर पर मीरा नायर की अ सूटेबल बॉय सहित कई बड़ी घोषणाओं के बाद, अब विजय को ज़ोया अख्तर की एंथोलॉजी घोस्ट स्टोरीज़ में जान्हवी कपूर के साथ लिया जा रहा है।
जिसमें इन्हीं निर्देशकों की बनाई 30-30 मिनट की चार फिल्में थीं।ज़ोया की शॉर्ट फिल्म की शूटिंग अभी शुरू हुई है और इसे आरएसवीपी पिक्चर्स और टाइगर बेबी द्वारा प्रड्यूस किया जाएगा।
