साउथ के सुपस्टार विजय जोसेफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म मास्टर का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है। विजय ने खुद फिल्म का फर्स्ट लुक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। पोस्टर में वह काफी दमदार रूप में नजर आ रहे हैं।
जारी किए गए पोस्टर में एक्टर ने ब्लू शर्ट पहनी हुई है साथ ही वह अपना सिर पकड़े नजर आ रहे हैं। फोटो को हल्के मोसन के रूप में पेश किया गया है। पोस्टर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।
विजय की इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनकराज कर रहे हैं। लोकेश कनकराज ने साउथ का मामंगम और कैथी का निर्देशन किया हुआ है। फिल्म मास्टर में अभिनेता विजय के अलावा शांतनु भाग्यराज, मालविका मोहनन और एंड्रिया जेरेमियाह जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।
फिल्म 2020 में पर्दे पर रिलीज होगी हालांकि इसकी रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है। हाल ही में विजय अपनी फिल्म बिजिल के कारण फैंस के बीच सुर्खियों में रहे थे। ये फिल्म 25 अक्टूबर 2019 को पर्दे पर रिलीज हुई थी। अब देखना होगा कि मास्टर के पोस्टर के बाद फिल्म फैंस को कितना पसंद आती है।