लाइव न्यूज़ :

दुनिया की बेहतरीन फिल्मों को देखने के लिये इफ्फी में बड़ी तादाद में उमड़ रहे हैं दर्शक

By भाषा | Updated: November 27, 2019 15:42 IST

साल 2004 में इफ्फी का आयोजन शुरू होने के बाद से वह लगातार इस फिल्म समारोह में आ रही हैं । हालांकि मुख्य रूप से उनकी पसंद कोंकणी फिल्में हैं लेकिन उन्हें विश्व प्रतिस्पर्धा सिनेमा के तहत दिखाई जाने वाली अंतरराष्ट्रीय फिल्में और मलयाली फिल्में देखना विशेष तौर पर पसंद है ।

Open in App
ठळक मुद्दे‘‘ वुमन आफ द पोर्ट’,‘ ला रीना दा ना नोशे ’ और ‘डीप क्रिमसन’ के श्रेष्ठ निर्देशन के लिए जाने जाते हैं। ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ पिता और बेटी के बीच के जटिल रिश्तों को सुलझाते हुए पुराने राज और पाशविक प्रवृतियों को बेनकाब करती है।

भारत के 50वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) को इस बार ‘बाई दी ग्रेस आफ गॉड’, ‘कमिटमेंट’ ‘डेनियल’, ‘डेविल बिटवीन द लेग्स’,‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ , ‘पेन एंड ग्लोरी’ तथा ‘दी गोल्डन ग्लव’ जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए याद किया जाएगा। इस बार इफ्फी में ऐसी ही कुछ बेहतरीन फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है जिन्हें देखने के लिए दर्शक अच्छी खासी संख्या में उमड़ रहे हैं । ‘बाई दी ग्रेस आफ गॉड’ निदेशक फ्रेंकोइस ओजन की फ्रैंच फिल्म है।

अपने कथानक के चलते इस फिल्म की इफ्फी में काफी चर्चा हो रही है। वास्को से फिल्म देखने आयीं गृहिणी टीना इस फिल्म के कथानक से काफी प्रभावित हैं और कहती हैं कि इस प्रकार के विषयों पर खुलकर चर्चा किए जाने की जरूरत है । साल 2004 में इफ्फी का आयोजन शुरू होने के बाद से वह लगातार इस फिल्म समारोह में आ रही हैं । हालांकि मुख्य रूप से उनकी पसंद कोंकणी फिल्में हैं लेकिन उन्हें विश्व प्रतिस्पर्धा सिनेमा के तहत दिखाई जाने वाली अंतरराष्ट्रीय फिल्में और मलयाली फिल्में देखना विशेष तौर पर पसंद है । कहानी का कथानक कुछ इस प्रकार है कि अपने परिवार के साथ लियन में रहने वाले अलेक्जेंडर के साथ बचपन में एक पादरी ने दुराचार किया था ।

एक दिन उसे पता चलता है कि वह पादरी आज भी वही कर रहा है। अलेकजेंडर इस इंसान के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत जुटाता है। यह फिल्मफादर बर्नार्ड प्रेनैट के सच्चे केस पर आधारित है जिस पर साल 2016 में लियन में 70 बच्चों के शारीरिक शोषण का आरोप लगा था। इस फिल्म को बर्लिन फिल्मोत्सव 2019 में ‘सिल्वरबीयर ग्रैंड ज्यूरी अवार्ड ’’ से नवाजा गया था । इफ्फी की बढ़ती लोकप्रियता का हाल यह है कि सभी श्रेणियों में फिल्मों के टिकट बिक चुके हैं और हर स्क्रीनिंग हाल में दर्शकों की भारी भीड़ देखी जा सकती है । इसी श्रेणी की चर्चित फिल्म है ‘रवांडा’। फिल्म रिकार्डो सैलवेती द्वारा निर्देशित अंग्रेजी फिल्म है जिसमें इतिहास के एक भयानक नरसंहार को दिखाया गया है। यह एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जिसमें एक महिला, उसका पति और उसके परिवार को दिखाया गया है। इस कहानी में किसी को मरना है तो किसी को मारना है। नरसंहार की भयावहता बयान करती यह सशक्त कथानक वाली सैलवेती की पहली फीचर फिल्म है। 75 साल की सुमिता दासगुप्ता इंदौर की रहने वाली हैं लेकिन वह हर साल इफ्फी समारोह के लिए अपनी गोवा में रहने वाली बेटी नैना के पास आ जाती हैं ।

पिछले साल इफ्फी के दौरान उन्होंने 22 फिल्में देखी थीं । उनका कहना है कि इफ्फी में विश्व का श्रेष्ठ सिनेमा दिखाया जाता है और इसलिए हर साल वह इसके लिए गोवा आती हैं । इस बार बीमार होने और व्हीलचेयर की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण वह फिल्म नहीं देख पायी हैं लेकिन समारोह के अहसास को जीने के लिए अपनी बेटी के साथ इफ्फी समारोह स्थल घूमने के लिए आयी हैं । इसी प्रकार तुर्की के पटकथाकार, फिल्म निर्देशक और निर्माता सेमीड कापलैनोग्लू की फिल्म ‘‘कमिटमेंट’’भी अपने कथानक के चलते खूब सराही जा रही है। इसमें असली नामक महिला अपने बच्चे के लिए आया की तलाश में है और उसकी मुलाकात गुलनीहाल से होती है जो खुद एक मां है।

इस फिल्मको 92वें अकैडमी अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म श्रेणी में तुर्की कीओर से एंट्री मिली थी। मैक्सिको में जन्में पटकथाकार और निर्देशक आरदुरो रिप्सटीन की स्पेनिश भाषा में बनी फिल्म ‘डेविल बिटवीन दी लेग्स’ एक बूढ़े इंसान और खूबसूरत बीट्रिज के बीच की कहानी है। उनकी नौकरानी के दोनों के बीच में आने से कहानी किस खूबसूरती से बदलती है, यही इस फिल्म में दिखाया गया है। 21साल की उम्र में अपनी पहली फिल्म ‘‘टाइम टू डाई’’ बनाने वाले आरदुरो

‘‘ वुमन आफ द पोर्ट’,‘ ला रीना दा ना नोशे ’ और ‘डीप क्रिमसन’ के श्रेष्ठ निर्देशन के लिए जाने जाते हैं। ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ पिता और बेटी के बीच के जटिल रिश्तों को सुलझाते हुए पुराने राज और पाशविक प्रवृतियों को बेनकाब करती है। कनाडाई रंगकर्मी और फिल्म निर्देशक एटम इगोयान द्वारा निर्देशित इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर इस साल वेनिस फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। इन सभी फिल्मों की स्क्रीनिंग ‘मास्टर फ्रेम’ श्रेणी में की जा रही है जो कि विश्व की बेहतरीन फिल्मों का संग्रह है। ये फिल्में सीरियल किलर से लेकर मानवता के अस्तित्व के लिए ही खतरा बनने वाले विषयों को समेटे हुए हैं । 20 नवंबर से शुरू होकर 28 नवंबर तक चलने वाले भारत के 50वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव इफ्फी में विश्व की ऐसी ही कुछ और फिल्में दर्शकों को देखने को मिलेंगी। भाषा नरेश मोना मोना

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटNew Zealand vs West Indies, 1st Test: 72 पर 4 विकेट और 457 रन बनाकर मैच ड्रा?, जस्टिन ग्रीव्स ने खेली कमाल की पारी, 388 गेंद, 206 रन और 19 चौके

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया