विद्या बालन की ‘शेरनी’ और पंकज त्रिपाठी की ‘लूडो’ का IFFM पुरस्कार के लिए हुआ नामांकन, देखिए पूरी डिटेल

By अनिल शर्मा | Updated: August 5, 2021 15:22 IST2021-08-05T15:19:24+5:302021-08-05T15:22:49+5:30

पुरस्कार समारोह के लिए नामांकन की जानकारी गुरुवार को दी गई। सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में मलयालम भाषा की ‘‘कायट्टम’’, ‘‘लूटकेस’’ और बंगाली फिल्म ‘‘ताशेर घावर’’ शामिल हैं।

Vidya Balan sherani and Pankaj Tripathi Ludo nominated for IFFM Awards see full details | विद्या बालन की ‘शेरनी’ और पंकज त्रिपाठी की ‘लूडो’ का IFFM पुरस्कार के लिए हुआ नामांकन, देखिए पूरी डिटेल

विद्या बालन की ‘शेरनी’ और पंकज त्रिपाठी की ‘लूडो’ का IFFM पुरस्कार के लिए हुआ नामांकन, देखिए पूरी डिटेल

Highlightsपुरस्कार समारोह के लिए नामांकन की जानकारी गुरुवार को दी गईअजीतपाल सिंह की ‘‘फायर इन द माउंटेन्स’’ सर्वश्रेष्ठ ‘इंडी फिल्म’ श्रेणी में नामांकित पुरस्कार समारोह का आयोजन वर्चुअल तरीके से किया जाएगा

मेलबर्न: विद्या बालन अभिनीत ‘शेरनी’, अनुराग बासु के निर्देशन वाली ‘लूडो’ और सूर्या अभिनीत ‘सोरारई पोटरू’ को इंडियन फिल्म फेस्टीवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) पुरस्कार 2021 में शीर्ष फिल्म पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया है। पिछले साल के डिजिटल संस्करण की सफलता के बाद आईएफएफएम का 12वां संस्करण कोरोना वायरस महामारी के कारण लोगों की मौजूदगी के साथ और वर्चुअल, दोनों तरीकों से होगा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में मौजूदा लॉकडाउन के कारण पुरस्कार समारोह का आयोजन वर्चुअल तरीके से किया जाएगा।

पुरस्कार समारोह के लिए नामांकन की जानकारी गुरुवार को दी गई। सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में मलयालम भाषा की ‘‘कायट्टम’’, ‘‘लूटकेस’’ और बंगाली फिल्म ‘‘ताशेर घावर’’ शामिल हैं। फिल्म निर्माता अजीतपाल सिंह की ‘‘फायर इन द माउंटेन्स’’ को सर्वश्रेष्ठ ‘इंडी फिल्म’ की श्रेणी में नामांकित किया गया है। इस फिल्म को हाल ही में सनडांस फिल्म फेस्टीवल 2021 में दिखाया गया था।

नामांकन में इन फिल्मों का नाम शामिल

अन्य नामांकन में ‘‘गॉड ऑन द बालकनी’’ (असमी), ‘‘लैला और सात गीत (गोजरी, हिंदी), ‘‘नासिर’’ (तमिल), ‘‘पिंकी इल्ली?’’ (कन्नड़), ‘‘सेठथुमान’’ (तमिल), ‘‘स्थलपूरण’’ (मराठी) और ‘‘द ग्रेट इंडियन किचन’’ (मलयालम) शामिल हैं। ‘‘लूडो’’ के अभिनेता राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी, सूर्या, बेंजामिन दाइमरी, हरीश खन्न, जितिन पुथानचेरी, कुमारने वलावने और नील देशमुख के साथ सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार की दौड़ में शामिल हैं।

विद्या बालन का सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में इन अभिनेत्रियों से है मुकाबला

विद्या बालन का सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में निमिशा सजायन, रसिका दुग्गल, रीमा कलिंगल, स्वास्तिका मुखर्जी और विनम्रता राय से मुकाबला होगा। अमेजन प्राइम वीडियो के तीन लोकप्रिय कार्यक्रम ‘‘द फैमिली मैन’’ दूसरा सीजन, ‘‘मिर्जापुर’’ दूसरा सीजन और ‘‘बंदिश बैंडिट्स’’ नेटफ्लिक्स की ‘‘मिसमैच्ड’’ और जी5 की ‘‘चुरैल्स’’ के बीच सर्वश्रेष्ठ सीरीज की श्रेणी में मुकाबला होगा।

Web Title: Vidya Balan sherani and Pankaj Tripathi Ludo nominated for IFFM Awards see full details

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे