जल्द मां बनने वाली हैं विद्या बालन, सोशल मीडिया पर फिर उड़ी अफवाह!
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 14, 2019 08:24 IST2019-09-14T08:24:40+5:302019-09-14T08:24:40+5:30
अपनी एक्टिंग से सभी के अपनी तरफ खींचने वाली विद्या बालन को लेकर एक अफवाह आए दिन उड़ती रहती है कि एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं।

जल्द मां बनने वाली हैं विद्या बालन, सोशल मीडिया पर फिर उड़ी अफवाह!
इन दिनों अपनी फिल्म 'मिशन मंगल' की सफलता एन्ज्वॉय कर रहीं एक्ट्रेस विद्या बालन के प्रेग्नेंट होने की चर्चाएं कुछ दिनों से बॉलीवुड गलियारे में चल रहे हैं. विद्या ने साल 2012 में सिद्धार्थ रॉय कपूर संग शादी रचाई. दोनों अपनी जिंदगी में खुश तो बहुत हैं, लेकिन उन्होंने अब तक कोई खुशखबरी नहीं सुनाई है.
ऐसे में विद्या की प्रेग्नेंसी की खबरों ने सबका ध्यान खींच लिया है. हाल में विद्या को ब्लैक कलर के आउटफिट में स्पॉट किया गया था. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. अपने आउटफिट के साथ उन्होंने डेनिम जैकेट को टीमअप किया है. इसी वीडियो को देख कर लोग उनके प्रेग्नेंट होने के कयास लगा रहे हैं.
इससे पहले प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर की प्रेग्नेंसी की भी ऐसी ही खबरें आई थीं, जो झूठी साबित हुई.
