कोरोना की चपेट में आने से विधु विनोद चोपड़ा के बड़े भाई वीर चोपड़ा का निधन

By अनिल शर्मा | Updated: July 8, 2021 13:21 IST2021-07-08T13:11:00+5:302021-07-08T13:21:57+5:30

Vidhu Vinod Chopra elder brother Vir Chopra dies due to Corona | कोरोना की चपेट में आने से विधु विनोद चोपड़ा के बड़े भाई वीर चोपड़ा का निधन

कोरोना की चपेट में आने से विधु विनोद चोपड़ा के बड़े भाई वीर चोपड़ा का निधन

Highlightsवीर चोपड़ा ने विधु विनोद चोपड़ा की कई फिल्मों के स्क्रिप्ट को संवारने का काम कियावीर का निधन 5 जुलाई को हुआ और उनका अंतिम संस्कार 6 जुलाई को किया गया था

फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) के बड़े भाई वीर चोपड़ा (Vir Chopra) का निधन हो गया।  वह कोविड-19 संक्रमण से जूझ रहे थे। वीर चोपड़ा ने विधु के साथ 'मुन्‍ना भाई एमबीबीएस', करीब, द रॉयल गार्ड जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया था। वह विधु विनोद की फिल्मों की स्क्रिप्ट  को लेकर काफी मदद करते थे। उन्होंने 'ब्रोकेन हॉर्सेस', 'लगे रहो मुन्‍ना भाई' और '3 इड्यिट्स' जैसी फिल्‍मों पर काम किया था। 

5 जुलाई को हुआ निधन

रिपोर्ट के मुताबिक, वीर का निधन 5 जुलाई को हुआ। और उनका अंतिम संस्कार 6 जुलाई को किया गया था। वीर मालदीव में थे और कोरोना से जूझ रहे थे। दो दिन बाद वह मुंबई पहुंचे और उन्‍हें एचएन रिलांयस हॉस्पिटल ले जाया गया जहां 21 दिनों तक उनका ट्रीटमेंट चला। उन्‍हें आईसीयू में रखा गया था। जहां 5 की शाम को उनका निधन हो गया।

विधु की कहानियों में वीर का बड़ा रोल
वीर चोपड़ा ने विधु के कई प्रॉजेक्‍ट्स की स्‍क्रिप्‍ट्स में अहम भूमिका निभाई। 'परिंदा' की स्‍क्रिप्‍टिंग के दौरान जब विधु ने वीर के साथ पहला ड्राफ्ट शेयर किया तो उन्‍हें पहला हाफ काफी पसंद आया लेकिन दूसरे हाफ से वह संतुष्‍ट नहीं थे। ऐसे में विधु ने उनकी राय पर काम किया और स्‍क्रिप्‍ट में चेंज किया। आगे चलकर फिल्‍म कल्‍ट साबित हुई।

छोटे भाई की काफी मदद करते थे

वीर चोपड़ा ने विधु विनोद चोपड़ा की कई फिल्मों के स्क्रिप्ट को संवारने का काम किया। मसलन 'परिंदा' की स्क्रिप्टिंग के दौरान, जब विधु ने वीर के साथ पहला ड्राफ्ट साझा किया, तो वह पहले हाफ से खुश थे, लेकिन दूसरे हाफ को वे पसंद नहीं करते थे लिहाजा उनके सुझावों पर काम करते हुए विधु ने स्क्रिप्ट को बदल दिया और इससे काफी फर्क पड़ा जो बाद में क्लासिक कल्ट फिल्म बनीं। वीर साउंड डिजाइनर नमिता नायक चोपड़ा के पति और अभिनेता अभय चोपड़ा उर्फ ​​विक्की चोपड़ा के पिता थे।

Web Title: Vidhu Vinod Chopra elder brother Vir Chopra dies due to Corona

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे