37 करोड़ की खूबसूरत ड्रेस पहनकर उर्वशी रौतेला ने निभाया इजिप्ट की रानी का किरदार, वीडियो हुआ वायरल
By स्वाति सिंह | Updated: November 4, 2020 20:00 IST2020-11-04T19:19:43+5:302020-11-04T20:00:07+5:30
उर्वशी रौतेला को डिजाइनर फर्न अमेटो की शॉर्ट फिल्म में फीचर किया गया था, इसमें उन्होंने 'इजिप्ट की रानी क्लियोपेट्रा' का किरदार निभाया था।

उर्वशी रौतेला ने फर्न अमेटो की फिल्म में 5 मिलियन डॉलर की ड्रेस पहनी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अरब फैशन वीक में शोस्टॉपर बनने वाली पहली भारतीय महिला बनीं हैं। इस दौरान उर्वशी रौतेला स्टारर फर्न अमेटो की एक शॉर्ट फिल्म भी रिलीज हुई, जिसमें उन्होंने 'इजिप्ट की रानी क्लियोपेट्रा' का किरदार निभाया। इस अवतार में वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। फर्न अमेटो की फिल्म में उन्होंने 5 मिलियन डॉलर की ड्रेस पहनी।
मालूम हो कि उर्वशी रौतेला को डिजाइनर फर्न अमेटो की शॉर्ट फिल्म में फीचर किया गया था, इसमें उन्होंने 'इजिप्ट की रानी क्लियोपेट्रा' का किरदार निभाया था। ड्रेस के बारे में बात करते हुए यूजेन ग्रुप के संस्थापक और सीईओ जोश यूजेन ने कहा, 'हमारे लिए ये बहुत ही गर्व और सम्मान की बात है कि भारत की सबसे तेजस्वी महिला और भारत की हमारी पहली सेलिब्रिटी, जो दुबई की होमग्रोन (Homegrown) लक्जरी यात्रा और फैशन मैगजीन एक्सपेडिशन मैगजीन (Xpedition Magazine) का कवर बनीं हैं।
उन्होंने बाते कि उनका पूरा आउटफिट सोने का बना हुआ था, जिसकी कुल कीमत 5 मिलियन US डॉलर यानी लगभग 37 करोड़ रुपये है। यह एक सुपरस्टार के लिए फिट है जो कि वह है। वह एक गोल्डन हार्ट वाली मेरी एक अच्छी दोस्त हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अच्छी अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक फैशन आइकन भी हैं।
बता दें कि इससे पहले उर्वशी ने नेहा कक्कड़ की शादी में 55 लाख का लहंगा पहना था, जिसके चलते वह सुर्ख़ियों में आईं थीं।