दीये की जगह हाथ में मशाल जलाकर लोगों ने लगाए 'गो बैक' के नारे, Video शेयर कर एक्टर बोले- इतने सारे मूर्खों के साथ...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 6, 2020 09:18 IST2020-04-06T09:18:33+5:302020-04-06T09:18:33+5:30

बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लोग मशाल जलाकर 'गौ बैक' के नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं

video of people says china virus go back bollywood actor ranvir shorey | दीये की जगह हाथ में मशाल जलाकर लोगों ने लगाए 'गो बैक' के नारे, Video शेयर कर एक्टर बोले- इतने सारे मूर्खों के साथ...

दीये की जगह हाथ में मशाल जलाकर लोगों ने लगाए 'गो बैक' के नारे, Video शेयर कर एक्टर बोले- इतने सारे मूर्खों के साथ...

Highlightsरात 9 बजे पीएम की अपील के बाद लोगों ने अपने घरों की लाइट बंद कर दी थीसोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

कोरोना वायरस से इन दिनों भारत जंग लड़ रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद रविवार रात 9 बजे एक अनोखा नजारा देखने को मिला है। रात 9 बजे पीएम की अपील के बाद लोगों ने अपने घरों की लाइट बंद कर दी थी। घर के बाहर और बालकनी और छतों आदि पर लोगों ने दीया, मोबाइल की टार्च आदि जलाई। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

इस वायरल वीडियो में कुछ लोग मशाल पकड़कर गो बैक का नारा लगाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी ने शेयर किया है। इस वीडियो ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।

रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) द्वारा साझा किये गए इस वीडियो में लोग कह रहे हैं, "गो बैक गो बैक, चाइना वायरस गो बैक." इसे शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, "इतने सारे मूर्खों के साथ देश की रक्षा करना आसान नहीं है। रणवीर के इस वीडियो पर लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। लोग तरह तरह से इस पर कमेंट कर रहे हैं।

 पीएम मोदी ने बीते दिन लोगों से दीये, मोमबत्ती और टॉर्च जलाने का आग्रह किया था तो वहीं कुछ लोग पटाखे फोड़ते भी नजर आए थे। जिस पर भी कई बॉलीवुड सेलेब्स  ने आपत्ति जताई, साथ ही लोगों को फटकार भी लगाई कि यह दिवाली नहीं है।

रणवीर शोरे एक भारतीय फिल्म अभिनेता-वीजे हैं। रणवीर के करियर की फ़िल्मी शुरुआत साल 2002 मनीषा कोइराला स्टारर एक छोटी सी लव स्टोरी से हुई थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया।  लेकिन उन्हें बतौर अभिनेता पहचान वर्ष 2007में मधुर भंडारकर की फिल्म ट्रैफिक सिगन्ल में मिली।  इसके बाद 2008 में आई उनकी फिल्म मिठिया ने उन्हें बॉलीवुड में एक नई पहचान दिलाई। यह उनकी बतौर लीड एक्टर पहली फिल्म थी, जिसके लिए उन्हें हर तरफ से तारीफें ही मिली।  इसके बाद उन्होंने कई मल्टीस्टारर फिल्मों में काम किया।  

Web Title: video of people says china virus go back bollywood actor ranvir shorey

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे