Video: जब रैंप पर चलते-चलते नाचने लगीं दीपिका पादुकोण, वायरल हो गया वीडियो

By मेघना वर्मा | Updated: September 6, 2019 13:25 IST2019-09-06T13:25:07+5:302019-09-06T13:25:07+5:30

रैंप पर उतर कर जब दीपिका पादुकोण दोनों डिजाइनर के साथ आई तो फ्लोर पर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का गाना 'डिस्को दिवाने' बजने लगा फिर क्या रैंपवॉक करते-करते दीपिका पादुकोण थिरकने लगी।

Video: Deepika Padukone dances on the ramp | Video: जब रैंप पर चलते-चलते नाचने लगीं दीपिका पादुकोण, वायरल हो गया वीडियो

Video: जब रैंप पर चलते-चलते नाचने लगीं दीपिका पादुकोण, वायरल हो गया वीडियो

Highlightsदीपिका पादुकोण मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' में दिखाई देंगी।इन दिनों दीपिका पादुकोण फिल्म '83' की तैयारियों में भी जुटी हुई हैं। 

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की उन हसीनाओं में से एक हैं जिन्हें किसी पहचान की मोहताज नहीं। फिल्मी पर्दे पर हों या लाइव इवेंट में वह अपनी अलग ही छाप छोड़ जाती हैं। हाल ही में दीपिका पादुकोण शादी के बाद पहली बार रैंप पर उतरीं। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे हैं। डिजाइनर डूओ अबू जानी और संदीप खोसला के फैशन इवेंट में रैंप वॉक करते-करते अचानक दी दीपिका पादुकोण डांस करने लगी जिसके बाद उनका वीडियो वायलर हो गया। 

दरअसल अबू जानी और संदीप खोसला को इंडस्ट्री में 33 साल हो गए। जिसके उपलक्ष्य में यह पार्टी रैंप वॉक रखा गया था। इस शो दीपिका पादुकोण पहुंची थी। शादी के बाद दीपिका का ये पहला रैंप वॉक शो था। मुंबई में हुए इस इवेंट में अमिताभ बच्चन की फैमिली जया बच्चन, श्वेता और अभिषेक बच्चन के साथ श्लोका अंबानी और ईशा अंबानी भी पहुंचे थे।

वहीं रैंप पर उतर कर जब दीपिका पादुकोण दोनों डिजाइनर के साथ आई तो फ्लोर पर स्टूडेंट ऑफ द ईयर का गाना डिस्को दिवाने बजने लगा फिर क्या रैंप वॉक करते-करते दीपिका पादुकोण थिरकने लगी। सिर्फ वो ही नहीं उनके साथ रैंप पर खड़े मॉडल और खुद डिजाइनर भी डांस करने लगे। बाद में श्वेता बच्चन और जया बच्चन ने भी उन्हें ज्वॉइन किया और तीनों ने रैंप  पर धमाल मचा दिया।

दीपिका पादुकोण के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। उनके बोल्ड अंदाज और बेबाक पर्सानलिटी को भी लोग खूब शेयर कर रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही दीपिका पादुकोण मेघना गुलजार की फिल्म छपाक में दिखाई देंगी। वहीं इन दिनों दीपिका पादुकोण फिल्म 83 की तैयारियों में भी जुटी हुई हैं। 
 

Web Title: Video: Deepika Padukone dances on the ramp

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे