'जिंदगी कैसी है पहेली हाय' गाने वाले गीतकार योगेश गौर का निधन, लता मंगेशकर ने जताया दुख

By अमित कुमार | Updated: May 29, 2020 19:27 IST2020-05-29T19:21:28+5:302020-05-29T19:27:00+5:30

भारत की स्वरकोकिला लता मंगेशकर ने ट्वीट करके योगेश गौर के निधन पर दुख जताया है। फैंस भी इस खबर के बाद लगातार सोशल मीडिया पर उन्हें श्रृद्धांजलि दे रहे हैं।

Veteran Lyricist Yogesh Gaur Known For Zindagi Kaisi Hai Paheli Passes Away at 77 | 'जिंदगी कैसी है पहेली हाय' गाने वाले गीतकार योगेश गौर का निधन, लता मंगेशकर ने जताया दुख

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsयोगेश गौर के द्वारा लिखे गए 'कहीं दूर जब दिन ढल जाए' और 'जिंदगी कैसी है पहेली हाय' गाने हमेशा लोगों की जुबान पर रहेंगे।इससे पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम के पिता का निधन की खबर सामने आई थी।

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने गीतकार योगेश गौर का निधन हो गया है। शुक्रवार को 77 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। हिंदी सिनेमा की महान कलाकार लता मंगेशकर ने सोशल मीडिया पर योगेश को श्रद्धांजलि अर्पित की। योगेश ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म 'आनंद' से की थी। 

इस फिल्म में उनके गानों को काफी पसंद किया गया था। अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना स्टारर यह फिल्म हिट रही थी। योगेश गौर के द्वारा लिखे गए 'कहीं दूर जब दिन ढल जाए' और 'जिंदगी कैसी है पहेली हाय' गाने हमेशा लोगों की जुबान पर रहेंगे।

भारत की स्वरकोकिला लता मंगेशकर ने ट्वीट करके योगेश गौर के निधन पर दुख जताया है। लता मंगेशकर ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'मुझे अभी पता चला कि दिल को छूने वाले गीत लिखने वाले कवि योगेश जी का आज स्वर्गवास हुआ। ये सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। योगेशी जी के लिखे कई गीत मैंने गाए। योगेश जी बहुत शांत और मधुर स्वभाव के इंसान थे। मैं उनको विनम्र श्रृद्धांजलि अर्पण करती हूं।'

इससे पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम के पिता का निधन की खबर सामने आई थी। इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर सिंगर और प्रीतम के करीबी दोस्त कैलाश खेर ने शेयर थी। कैलाश खेर ने फैंस को बताया कि प्रीतम के घर से एक दुखद खबर आई है। कैलाश खेर ने बताया कि प्रीतम के पिता प्रबोध चक्रवर्ती इस दुनिया में नहीं रहे। 
 

Web Title: Veteran Lyricist Yogesh Gaur Known For Zindagi Kaisi Hai Paheli Passes Away at 77

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे