आखिर क्यों दुबई पुलिस श्रीदेवी के शव को देने में कर रही है देरी, जानें क्या है विदेशी प्रक्रिया
By पल्लवी कुमारी | Updated: February 26, 2018 11:58 IST2018-02-26T11:04:00+5:302018-02-26T11:58:47+5:30
श्रीदेवी का निधन दुबई में होने से पूरा देश सदमे में है। आज( 26 फरवरी) को अभिनेत्री का शव भारत आ जाएगा।

आखिर क्यों दुबई पुलिस श्रीदेवी के शव को देने में कर रही है देरी, जानें क्या है विदेशी प्रक्रिया
बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार कही जाने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी का शनिवार 24 फरवरी देर रात दुबई में निधन हो गया। श्रीदेवी की मौत के खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि पूरा देश शोक में है। श्रीदेवी का निधन दुबई के एक फैमली वेडिंग में हुआ। अब यहां सवाल यह उठता है जब श्रीदेवी की मौत शनिवार (24 फरवरी) को देर रात कार्डियक अरेस्ट से हुआ है, तो दुबई पुलिस शव को देने में इतना समय क्यों लगा रही है। हालांकि भारतीय दूतावास के अधिकारी दुबई के स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर श्रीदेवी के शव को जल्द भारत लाने की कोशिश में लगे हैं। लेकिन फिर भी आप सोच रहे होंगे कि आखिर इतना समय किस बात का लग रहा है।
तो आइए जानते हैं शव देने के पीछे दुबई में क्या प्रक्रिया है
- दरअसल अगर भारत में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की वजह मौत होती है तो ऐसे में ना कोई पोस्टमॉर्टम की जरूरत होती और नहीं किसी जांच-पड़ताल की। लेकिन दुबई में ऐसा नहीं है। अगर यहां किसी विदेशी यात्री की मौत होती है तो शव का पोस्टमॉर्टम और मौत की जांच करना कानूनी तौर पर जरूरी है।
- दुबई के कानून के मुताबिक भले ही किसी विदेशी यात्री की मौत स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की वजह से हुई हो लेकिन अचानक मृत्यु पर जांच जरूरी है ताकि मौत की असली वजह का पता लगाया जा सके। नेचुरल डेथ के मामले में शव जल्दी वापस मिल जाता है। लेकिन अननेचुरल डेथ के मामले में यह प्रक्रिया लंबी चलती है, क्योंकि पुलिस उसकी जांच पड़ताल करती है।
- किसी विदेशी यात्री की मौत के बाद पुलिस को कागजी प्रक्रिया भी पूरी करनी पड़ती है। साथ ही देश( भारत) के दूतावास को भी सूचित किया जाता है। दूतावास इसके बाद मृतक का पासपोर्ट कैंसल करवाकर नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जारी करता है।
- दुबई पुलिस के कानून के मुताबिक पोस्टमॉर्टम के बाद जारी रिपोर्ट में मौत की वजह बताई जाती है।
- इतना ही नहीं इसके अलावा शव पर लेपन का क्लीयरेंस होना भी जरूरी है। स्थानीय इमीग्रेशन और कस्टम से क्लीयरेंस भी होना चाहिए। ये भी जांच की जाती है कि मृतक किसी संक्रामक रोग से पीड़ित तो नहीं था।
Absolutely shocked to get the report about untimely demise of #Sridevi
— IndAmbUAE (@navdeepsuri) February 25, 2018
Conveyed my condolences to the family.
Our consulate in Dubai is working with local authorities to provide all possible assistance.
हालांकि भारत के राजदूत नवदीप सिंह सूरी ने कहा है, 'फिलहाल पुलिस फरेंसिक रिपोर्ट तैयार करने में जुटी हुई है। हम उनके परिवार और स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है और सभी जरूरी मदद कर रहे हैं। जल्द से जल्द कार्रवाई पूरी होने पर अभिनेत्री का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
We have been receiving several queries regarding the sad untimely demise of the noted actor Sridevi Boney Kapoor in Dubai last night. Consulate is in constant touch with high authorities of Dubai police to expedite formalities so that the mortal remains can depart for India ASAP.
— India in Dubai (@cgidubai) February 25, 2018
श्रीदेवी का अंतिम संस्कार मुंबई में होना है। कयास लगाया जा रहे कि शव सोमवार शाम तक आ जाएगा। श्रीदेवी का पार्थिव शरीर दुबई से मुंबई प्राइवेट जेट से लाया जाएगा। जिस फैमिली वेडिंग में श्रीदेवी गईं थी, वहीं अचानक वह बाथरूम में बेहोश हो गई थीं। जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया था। जहां उनका निधन हुआ। निधन के वक्त श्रीदेवी 54 साल की थी। वह पिछले दिनों भतीजे और अभिनेता मोहित मारवाह की शादी में शिरकत करने गईं थी। मौत के वक्त पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर साथ थे।


