अलविदा रीता भादुड़ी: ...जब एक गाने ने इस एक्ट्रेस को बना दिया था फेमस
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 17, 2018 09:47 IST2018-07-17T09:39:07+5:302018-07-17T09:47:45+5:30
Veteran Actor Rita Bhaduri Death: आज सुबह एक्ट्रेस रीता भादुड़ी का किडनी ख़राब होने की वजह से निधन हो गया. रीता भादुड़ी पिछले 10 दिनों से आईसीयू में एडमिट थीं.

Veteran actor Rita Bhaduri death - Famous Song Yeh Raatein Nayi Purani was picturized on her
मुंबई, 17 जुलाई: पुराने जमाने की अदाकारा रीता भादुड़ी का मंगलवार को गुर्दे खराब होने की वजह से निधन हो गया। बता दें, बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस अदाकारा ने 71 फिल्मों में काम किया और फिलहाल टीवी पर 'निमकी मुखिया' में दादी के रोल में दिखाई दे रही थीं। टीवी पर भी रीता भादुड़ी जी ने 30 से ज्यादा धारावाहिकों में काम किया था। उनको भारतीय सिनेमा में अपने सपोर्टिंग रोल्स के लिए जाना जाता है।
रीता भादुड़ी ने साल 1968 में फिल्म 'तेरी तलाश में' से अपना अभिनय करियर शुरू किया था, लेकिन इनकी पहचान बनी फिल्म 'जूली' से, जिसमें इन्होंने मुख्य अभिनेत्री लक्ष्मी की बेस्ट फ्रेंड और मुख्य अभिनेता विक्रम की बहन का रोल निभाया था। इस फिल्म में इनपर फिल्माया गया एक गाना 'ये रातें नयी पुरानी' बेहद लोकप्रिय हुआ और इस एक गाने ने फैंस के बीच रीता भादुड़ी को पहचान दिलाई।
रीता भादुड़ी की दो बेहद सफल फिल्में राजश्री प्रोडक्शन की 'सावन को आने दो और राजा' रहीं। फिल्म 'राजा' के लिए रीता भादुड़ी फिल्म फेयर अवार्ड में सहायक अभिनेत्री के लिए नॉमिनेट किया गया था।
Breaking News: किडनी खराब होने की वजह से मशहूर टीवी एक्ट्रेस रीता भादुड़ी का निधन