दुखद: कार ऐक्सिडेंट में कास्टिंग डायरेक्टर कृष कपूर की मौत, बॉलीवुड में शोक की लहर
By अमित कुमार | Updated: June 3, 2020 19:47 IST2020-06-03T19:47:27+5:302020-06-03T19:47:27+5:30
29 मई को बॉलीवुड को एक से एक शानदार गाने देने वाले योगेश गौर हम सबको छोड़कर चले गए थे। उनके निधन के बाद वाजिद खान और अब डायरेक्टर कृष कपूर की मौत से फैंस सदमे में हैं।

(फोटो सोर्स- ट्विटर)
साल 2020 देश के लिए काफी बुरा वक्त लेकर आया है। इस साल चारों तरफ से एक के बाद एक बुरी खबर सुनने को मिल रही है। इन दिनों देश कोरोना से जंग लड़ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी एक-एक करके हमें छोड़कर जा रहे हैं। हाल ही में संगीतकार वाजिद खान के निधन ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। अभी इस साल के 5 महीने भी नहीं गुजरे कि कई दिग्गज सितारे हमने खो दिए हैं।
अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड के कास्टिंग डायरेक्टर कृष कपूर की सड़क हादसे में मौत हो गई। 'जलेबी', 'वीरे दी वेडिंग' और कुछ डिजिटल फिल्मों की कास्टिंग करने वाले कृष कपूर के साथ 31 मई को सड़क हादसा हुआ। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालात इतने बिगड़ गए थे कि डॉक्टरों के लिए उन्हें बचाना बेहद मुश्किल हो गया और उनकी मौत हो गई।
इसी साल बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले इरफान का निधन 29 अप्रैल को हुआ था। इरफान 2018 से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे थे। निधन से पहले तबियत खराब होने पर एक्टर को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां एक्टर का देहांत हो गया था।
इरफान के निधन से फैंस उभर भी नहीं पाए थे, कि एक दिन बाद यानि 30 अप्रैल को ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया था।वो कैंसर (Leukemia) से पीड़ित थे। करीब एक साल तक उनका अमेरिका में इलाज भी चला था लेकिन इसके बाद भी वो बीमारी से जंग नहीं जीत पाए।