वीना मलिक ने पाकिस्तान पीएम को लेकर किया ट्वीट, कही ये बड़ी बात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 20, 2019 09:04 IST2019-11-20T09:04:42+5:302019-11-20T09:04:42+5:30

वीना मलिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वीना आए दिन कोई ना कोई ट्वीट सोशल मीडिया पर करती रहती है।

Veena Malik tweeted about Pakistan PM Imran Khan | वीना मलिक ने पाकिस्तान पीएम को लेकर किया ट्वीट, कही ये बड़ी बात

वीना मलिक ने पाकिस्तान पीएम को लेकर किया ट्वीट, कही ये बड़ी बात

Highlightsवीना मलिक अक्सर ही अपने विवादित बयान के लिए जानी जाती हैं।अक्सर ही सोशल मीडिया पर वह अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में रहती हैं।

वीना मलिक अक्सर ही अपने विवादित बयान के लिए जानी जाती हैं। अक्सर ही सोशल मीडिया पर वह अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में रहती हैं। वीना अक्सर ट्वीट करके पीएम मोदी पर निशाना साधती रहती हैं। लेकिन अब वीना ने अपने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर ट्वीट किया है।

वीना ने हाल ही में ट्वीट करते हुए पाक पीएम की तारीफ की है कि उन्होंने विपक्षियों को जवाब दिया है जिससे वह काफी खुश हैं। वीना के इस ट्वीट पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

वीना मलिक ने ट्वीट करते हुए लिखा है किकल मुझे वास्तव में बहुत अच्छा लगा कि हमारे पीएम इमरान ने विपक्षियों को किस तरह से लिया।ऐसे आप इसको करते हैं!!  जब उन्होंने तुम्हें मारा, तो तुमने उन्हें वापस मारा। आपके साथ खान साहब।



इससे पहले वीना ने पाक पीएम को जन्मदिन पर बधाई देते हुए लिखा था कि मैं दिल से मुस्लिम संसार के नेता पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देती हूं।आपकी लंबी आयु हो और आप मुस्लिम वर्ल्ड का नेतृत्व करें।

कुछ दिनों पहले वीना मलिक ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद लगातार बयान भड़काऊ होता जा रहा था। वीना मलिक ने कुछ दिनों पहले अपने सोशल मीडिया पर एक नहीं बल्कि एक साथ चार ट्वीट किए थे। दो इंग्लिश और दो उर्दू में। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा था, 'भारत की सरकार ने लास्ट 47 दिन से कश्मीर में कम्यूनिकेशन कौ बंद किया हुआ, अब बस बहुत हुआ आप भी मानवीय अधिकार के लिए अब जागिए और कश्मीर के मामूल लोगों के लिए कुछ कीजिए। आवाज उठाइए।

Web Title: Veena Malik tweeted about Pakistan PM Imran Khan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे