वीना मलिक ने की मोदी सरकार की हिटलर से तुलना, कहा- अभी नहीं हुए इसके खिलाफ तो वही होगा जो...

By मेघना वर्मा | Updated: September 1, 2019 10:51 IST2019-09-01T10:51:25+5:302019-09-01T10:51:25+5:30

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही गहमा-गहमी में भी वीना मलिक लगातार अपने विवादित बयान देने से बाज नहीं आ रही हैं। कभी कश्मीर को पाकिस्तान का बताती हैं तो कभी पीएम मोदी के ऊपर कमेंट करती हैं।

veena malik says on kashmir and Modi Government user troll her | वीना मलिक ने की मोदी सरकार की हिटलर से तुलना, कहा- अभी नहीं हुए इसके खिलाफ तो वही होगा जो...

वीना मलिक ने की मोदी सरकार की हिटलर से तुलना, कहा- अभी नहीं हुए इसके खिलाफ तो वही होगा जो...

Highlightsवीना मलिक बिग बॉस में हिस्सा ले चुकी हैं। वीना मलिक का नाम एक्टर अस्मित पटेल से भी जोड़ा जा चुका है।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक हमेशा ही अपने विवादित बयानों के लिए जानी जाती हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही गहमा-गहमी में भी वह लगातार अपने विवादित बयान देने से बाज नहीं आ रही हैं। कभी कश्मीर को पाकिस्तान का बताती हैं तो कभी पीएम मोदी के ऊपर कमेंट करती हैं। हाल ही में वीना मलिक ने मोदी सरकार की तुलना हिटलर से की है और कश्मीर के लिए लोगों को आवाज उठाने के लिए कहा है। 

वीना मलिक ने अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'अगर आज पूरी दुनिया कश्मीर में नाजी और जातिवाद मोदी सरकार के खिलाफ नहीं खड़ी हुई तो अंत में दुनिया के साथ वही होगा जो तब हुआ था जब हिटलर के खिलाफ पूरी दुनिया नहीं खड़ी हुई थी।' वीना मलिक का ये ट्वीट चंद घंटों में सोशल मीडिया पर फैल गया। लोगों ने ना सिर्फ इस पर कमेंट किया बल्कि वीना मलिक की क्लास भी लगा दी।

एक यूजर ने लिखा, इस बात का ये मतलब है कि दुनिया का कोई भी आदमी आपके साथ नहीं खड़ा है और आप सभी डिप्रेस लग रहे हैं, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा अगर आज पूरी दुनिया आतंकवाद के खिलाफ नहीं खड़ी हुई जिसे पाकिस्तान सपोर्ट कर रहा है तो इसका प्रभाव पूरी दुनिया पर पड़ेगा। एक यूजर ने लिखा मैडम पहले खुद तो अपना घर संभाल लीजिए फिर कश्मीर-कश्मीर चिल्लाएं। 

कुछ दिनों पहले ही वीना मलिक ने एक ट्वीट किया था जिसे लेकर भी काफी चर्चा हुई थी। वीना मलिक ने कश्मीर ऑवर को लेकर बयान दिया था। कंट्रोवर्सी क्वीन वीना मलिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा है, 'पाकिस्तान सरकार की तरफ से बेहतरीन कदम। आशा करती हूं कश्मीर के लोगों को दिखेगा और विश्वास होगा कि हम उनके साथ हर परिस्थिती में खड़े हैं। पाकिस्तान जिंदाबाद, कश्मीर पाइंदा बाद।' वीना मलिक ने इसके साथ हैशटैग कश्मीर हावर और निकलो कश्मीर के खातिर का टैग दिया है।

वीना मलिक के इस ट्वीट पर भी लोगों ने उनकी क्लास लगा दी थी। किसी ने उन्हें उनके बिगब बॉस के समय को याद दिला रहे थे। कई यूजर ने ऐसे भी हैं जो वीना के इस ट्वीट को पाकिस्तान के बिजली के बिल से जोड़ रहे थे। एक यूजर ने लिखा, पहले इलेक्ट्रिसिटी का बिल भरो न्यूक्लियर बॉम्ब को अधेरे में कैसे भरोगे। वहीं एक यूजर ने लिखा बिजली का बिल भर दिया क्या?

Web Title: veena malik says on kashmir and Modi Government user troll her

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे