वीना मलिक ने की मोदी सरकार की हिटलर से तुलना, कहा- अभी नहीं हुए इसके खिलाफ तो वही होगा जो...
By मेघना वर्मा | Updated: September 1, 2019 10:51 IST2019-09-01T10:51:25+5:302019-09-01T10:51:25+5:30
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही गहमा-गहमी में भी वीना मलिक लगातार अपने विवादित बयान देने से बाज नहीं आ रही हैं। कभी कश्मीर को पाकिस्तान का बताती हैं तो कभी पीएम मोदी के ऊपर कमेंट करती हैं।

वीना मलिक ने की मोदी सरकार की हिटलर से तुलना, कहा- अभी नहीं हुए इसके खिलाफ तो वही होगा जो...
पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक हमेशा ही अपने विवादित बयानों के लिए जानी जाती हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही गहमा-गहमी में भी वह लगातार अपने विवादित बयान देने से बाज नहीं आ रही हैं। कभी कश्मीर को पाकिस्तान का बताती हैं तो कभी पीएम मोदी के ऊपर कमेंट करती हैं। हाल ही में वीना मलिक ने मोदी सरकार की तुलना हिटलर से की है और कश्मीर के लिए लोगों को आवाज उठाने के लिए कहा है।
वीना मलिक ने अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'अगर आज पूरी दुनिया कश्मीर में नाजी और जातिवाद मोदी सरकार के खिलाफ नहीं खड़ी हुई तो अंत में दुनिया के साथ वही होगा जो तब हुआ था जब हिटलर के खिलाफ पूरी दुनिया नहीं खड़ी हुई थी।' वीना मलिक का ये ट्वीट चंद घंटों में सोशल मीडिया पर फैल गया। लोगों ने ना सिर्फ इस पर कमेंट किया बल्कि वीना मलिक की क्लास भी लगा दी।
एक यूजर ने लिखा, इस बात का ये मतलब है कि दुनिया का कोई भी आदमी आपके साथ नहीं खड़ा है और आप सभी डिप्रेस लग रहे हैं, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा अगर आज पूरी दुनिया आतंकवाद के खिलाफ नहीं खड़ी हुई जिसे पाकिस्तान सपोर्ट कर रहा है तो इसका प्रभाव पूरी दुनिया पर पड़ेगा। एक यूजर ने लिखा मैडम पहले खुद तो अपना घर संभाल लीजिए फिर कश्मीर-कश्मीर चिल्लाएं।
If today, the world won’t stand for Kashmir infront of facist and racist Government of Modi, it’ll ultimately affect rest of the World, in same manner the World didn’t stood against Hitler and it led to killing #KashmirisFightTillFreedom
— VEENA MALIK (@iVeenaKhan) August 31, 2019
This is an acknowledgement that wrold is not standing with you.👍 and u guys looking desperate
— sandeep_pawar_ (@sandeep_pawar_) August 31, 2019
If today, the world won't stand against terrorism supported by Pakistan, it ll ultimately affect rest of world.
— Ramdas Ghorapade (@rghorapade) August 31, 2019
So jaa ab, kl b yehi krna h pura din, 😂🤦 pic.twitter.com/Z0nTSisLCn
— Prachi R.🇮🇳 (@prachi_R143) August 31, 2019
Are madam...khud ka ghar sambhalta nahi ...aa kate kashmir.kashmir chilate..
— Aniket (@Aniket_2206) August 31, 2019
We will give u kashmir. Along woth it u will have to take 200 million.muslims also
कुछ दिनों पहले ही वीना मलिक ने एक ट्वीट किया था जिसे लेकर भी काफी चर्चा हुई थी। वीना मलिक ने कश्मीर ऑवर को लेकर बयान दिया था। कंट्रोवर्सी क्वीन वीना मलिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा है, 'पाकिस्तान सरकार की तरफ से बेहतरीन कदम। आशा करती हूं कश्मीर के लोगों को दिखेगा और विश्वास होगा कि हम उनके साथ हर परिस्थिती में खड़े हैं। पाकिस्तान जिंदाबाद, कश्मीर पाइंदा बाद।' वीना मलिक ने इसके साथ हैशटैग कश्मीर हावर और निकलो कश्मीर के खातिर का टैग दिया है।
Excellent initiative taken by the govt. I hope kashmiris see this and believe that we are with them in every situation. Pakistan Zindabad. Kashmir Painda Baad#KashmirHour#NikloKashmirKiKhatir
— VEENA MALIK (@iVeenaKhan) August 30, 2019
वीना मलिक के इस ट्वीट पर भी लोगों ने उनकी क्लास लगा दी थी। किसी ने उन्हें उनके बिगब बॉस के समय को याद दिला रहे थे। कई यूजर ने ऐसे भी हैं जो वीना के इस ट्वीट को पाकिस्तान के बिजली के बिल से जोड़ रहे थे। एक यूजर ने लिखा, पहले इलेक्ट्रिसिटी का बिल भरो न्यूक्लियर बॉम्ब को अधेरे में कैसे भरोगे। वहीं एक यूजर ने लिखा बिजली का बिल भर दिया क्या?