वीना मलिक ने रवीना टंडन को दिया जवाब, लिखा-पाकिस्तान जिंदाबाद...
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 18, 2019 08:46 IST2019-11-18T08:46:45+5:302019-11-18T08:46:45+5:30
हाल ही में वीना मलिक ने अयोध्या पर आए फैसले पर भी अपनी राय व्यक्त की थी। अब हाल ही में रवीना ने पाकिस्तान को लेकर एक ट्वीट किया था जिसको वीना ने रिट्वीट करते हुए जवाब दिया है।

वीना मलिक ने रवीना टंडन को दिया जवाब, लिखा-पाकिस्तान जिंदाबाद...
वीना मलिक अक्सर ही अपने विवादित बयान के लिए जानी जाती हैं। अक्सर ही सोशल मीडिया पर वह अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में रहती हैं। वीना अक्सर ट्वीट करके पीएम मोदी पर निशाना साधती रहती हैं। हाल ही में वीना में एक्ट्रेस रवीना टंडन के ट्वीट का जवाब दिया है। जिसके बाद वह एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं।
हाल ही में वीना मलिक ने अयोध्या पर आए फैसले पर भी अपनी राय व्यक्त की थी। अब हाल ही में रवीना ने पाकिस्तान को लेकर एक ट्वीट किया था जिसको वीना ने रिट्वीट करते हुए जवाब दिया है।
रवीना ने लिखा था कि जब मानवता राजनीति पर जीत हासिल करती है। पाकिस्तानी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर जयपुर को मस्कट की उड़ान में आपदा से बचाता है। रवीना के इस ट्वीट पर वीना मलिक ने लिखा पाकिस्तान जिंदाबाद।
Pakistan Zindabad❤ https://t.co/JZ4aZ2rujq
— VEENA MALIK (@iVeenaKhan) November 17, 2019
सोशल मीडिया पर लोग वीना के इस ट्वीट पर जमकर उत्तर दे रहे हैं। लोग तरह तरह से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वीना आए दिन भारत पर निशाना साधने वाले ट्वीट करती रहती हैं।
अयोध्या पर किया ट्वीट
वीना ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बाबरी मस्जिद पर हालिया फैसले ने अधिनायकवादी शासन वाले भारत को उजागर किया। भारतीय मुसलमानों के साथ प्रार्थना। अल्लाह उन्हें सबर और इस्तिक़ामात दे #BabriMasjid।
