जम्मू-कश्मीर में हाल ही में आर्टिकल 370 को हटाया गया है। जिसके बाद से पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक खासा बौखलाई हुई हैं। वीना लगातार सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिेए भारत के खिलाफ जहर उगल रही हैं।
इसी बीच शांति नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला वीना के निशाने पर आ गई है। वीना का कहना है कि मलाला ने कश्मीर के मुद्दे पर सही रुख नहीं अपनाया है। रोजमाना पाकिस्तान में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक वीना मलिक इस बात से नाराज हैं कि मानवाधिकारों के लिए आवाज उठाने वाली मलाला भारत के कब्जे वाले कश्मीर' के विशेष दर्जे में बदलाव पर चुप क्यों हैं।
वीना ने मलाला को लेकर एक ट्वीट भी किया।हाल ही में वीना मे मलाल को टैग करते हुए ट्वीट किया है और लिखा है कि मुझे हैरत हो रही है कि अगर तुम कश्मीर के मसले से परिचित हो तो तुमने अभी तक इस पर भारत को क्यों नहीं कुछ कहा। मैं तुम्हें अनफॉलो कर रही हूं।
वीना के ट्वीट के बाद मलाला ने भी ट्वीट किया लेकिन उन्होंने शांति की बात करते हुए भारत या पाकिस्तान का नाम नहीं लिया। उन्होंने कश्मीरियों को 'अपने मुल्क दक्षिण एशिया' का निवासी बताया।