अमिताभ बच्चन ने शेयर किया ज्योतिष वाला ज्ञान तो इस लेखक ने कहा शर्मनाक, बोले-जीवन दांव पर है और...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 23, 2020 15:46 IST2020-03-23T15:27:47+5:302020-03-23T15:46:16+5:30

हाल में कोरोना वायरस पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ज्योतिष ज्ञान को शेयर किया, जिस पर राइटर वरुण ग्रोवर बिग बी पर भड़क गए हैं।

varun grover slams amitabh bachchan for his astrology knowledge | अमिताभ बच्चन ने शेयर किया ज्योतिष वाला ज्ञान तो इस लेखक ने कहा शर्मनाक, बोले-जीवन दांव पर है और...

फाइल फोटो

Highlightsकोरोना वायरस का खतरा भारत में तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस के खतरे के बीच लोगों की लापरवाही देखकर प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है।

कोरोना वायरस का खतरा भारत में तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कोरोना वायरस के खतरे के बीच लोगों की लापरवाही देखकर प्रधानंमत्री नरेंद्र  मोदी ने ट्वीट किया है। पीएम मोदी ने लोगों लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर लगातार बॉलीवुड कलाकार भी सतर्कता बरतते नजर आ रहे है। ऐसे में वरुण ग्रोवर ने एक ऐसा ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर छा गया है।

दरअसल हाल में कोरोना वायरस पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ज्योतिष ज्ञान को शेयर किया, जिस पर राइटर वरुण ग्रोवर बिग बी पर भड़क गए हैं। वरुण ने इसको शर्मनाक बताया है। वरुण का ये 
ट्वीट सोशल मीडिया पर छा गया है।

वरुण ग्रोवर (Varun Grover) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के ज्योतिष ज्ञान पर रिएक्शन देते हुए लिखा, शर्मनाक, यह अंधविश्वास उस व्यक्ति की तरफ से है जिनकी पहुंच काफी है. और हमने यह सीखा है कि हम सेलिब्रिटीज की बेशर्मी को नजरअंदाज करें, लेकिन यह काफी खतरनाक है। भारतीय जीवन इस समय दांव पर है और आपको ज्यादा जिम्मेदार होने की जरूरत है। जबकि  अमिताभ बच्चन की बात करें तो उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, ये ज्ञान दिया जा रहा है कि 22 मार्च को 5 बजे अमावस्या के दिन, महीने का सबसे काला दिन, वायरस, बैक्टीरिया और बुरी ताकतें अपने सबसे ज्यादा प्रभाव में होगीं। ताली और शंख की कंपन से इस वायरस की पोटेंसी कम या नष्ट हो जाएगी, चांद नए नक्षत्र 'रेवती' में प्रवेश करेगा, संचयी कंपन रक्त प्रवाह को बेहतर करेगा। फिलहाल ये ट्वीट अब मौजूद नहीं है। इसको अमिताभ बच्चन डिलीट कर दिया है।


आपको बता दें कि कोरोना वायरस से भारत में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है।इससे संक्रमति लोगों की संख्या  बढ़कर कुल 415 पहुंच गए है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रविवार को गुजरात, बिहार और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मौत के एक-एक मामले सामने आए हैं। इससे पहले कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र और पंजाब में एक-एक मौत हुई थी

Web Title: varun grover slams amitabh bachchan for his astrology knowledge

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे