Varun Dhawan: बेटी का पिता बनना अनोखा अनुभव?, वरुण धवन ने कहा-यह आपको पूरी तरह से बदल देता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 15, 2024 17:25 IST2024-12-15T17:24:32+5:302024-12-15T17:25:55+5:30

Varun Dhawan on becoming a father: अभिनेता अपनी आगामी फिल्म ‘बेबी जॉन’ का प्रचार करने के लिए दिल्ली आए थे।

Varun Dhawan on becoming a father I get terrified when my daughter starts crying upset when he couldn't witness daughter Lara's big milestone not time spend with her | Varun Dhawan: बेटी का पिता बनना अनोखा अनुभव?, वरुण धवन ने कहा-यह आपको पूरी तरह से बदल देता

file photo

Highlightsआपको एहसास होता है कि आपकी सोच में कितना बदलाव आ गया है।कुछ भी सिखाया होता है वह सब आपके दिमाग में वापस आने लगता है। कुछ सीखने को मिलता है और यह भी पता चलता है कि एक पुरुष होने का क्या मतलब है।

Varun Dhawan on becoming a father: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने कहा कि एक बेटी का पिता बनना उनके लिए अद्भुत अनुभव रहा। वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल ने इस साल तीन जून को बेटी को जन्म दिया था। उसका नाम लारा रखा गया। अभिनेता ने कहा कि घर में जब से बिटिया ने जन्म लिया तब से उनमें बहुत बदलाव आए हैं। वरुण ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक बेटी का पिता बनना अनोखा अनुभव है। यह आपको पूरी तरह से बदल देता है। आपको एहसास होता है कि आपकी सोच में कितना बदलाव आ गया है।

बचपन में आपकी मां ने जो कुछ भी सिखाया होता है वह सब आपके दिमाग में वापस आने लगता है। जब नताशा ने बच्ची को जन्म दिया तो मेरे मन में सबसे पहला ख्याल यही आया कि मैं अपनी मां के साथ कभी-कभी इतना बुरा बर्ताव कैसे कर सकता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी अपनी मां के साथ इतना उद्दंड कैसे हो सकता है, खासकर तब जब वह अपने बच्चे का नौ महीने तक गर्भ में पालन-पोषण करती है...बेटी का पिता बनना एक अद्भुत अनुभव रहा। बेटी होने से आपको जीवन के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलता है और यह भी पता चलता है कि एक पुरुष होने का क्या मतलब है।’’

अभिनेता अपनी आगामी फिल्म ‘बेबी जॉन’ का प्रचार करने के लिए दिल्ली आए थे। फिल्म ‘बेबी जॉन’ एक्शन-ड्रामा पर आधारित है और कलीस ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। यह फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वरुण ने दिल्ली की यात्रा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर शाह के साथ फोटो साझा करते हुए लिखा, ‘‘इनके सामने तो हम सब ‘बेबी’ हैं। दिल्ली में माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मिलकर बहुत खुशी हुई।’’

Web Title: Varun Dhawan on becoming a father I get terrified when my daughter starts crying upset when he couldn't witness daughter Lara's big milestone not time spend with her

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे