बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की कार का एक्सीडेंट, शादी के वेन्यू पर पहुंच रहे थे दूल्हे राजा: रिपोर्ट

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: January 24, 2021 09:52 IST2021-01-24T09:33:14+5:302021-01-24T09:52:38+5:30

वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से 24 जनवरी को शादी रचाने जा रहे हैं। विवाह की रस्में अलीबाग के 'द मैनशन हाउस' रिजॉर्ट में हो रही हैं...

Varun Dhawan-Natasha Dalal wedding: Varun Dhawan car meets with a minor accident on the way to Alibaug | बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की कार का एक्सीडेंट, शादी के वेन्यू पर पहुंच रहे थे दूल्हे राजा: रिपोर्ट

वरुण धवन ने शादी से पहले शुक्रवार को दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी रखी थी।

Highlightsवरुण धवन की 24 जनवरी को शादी।अलीबाग पहुंचते वक्त वरुण धवन की कार का एक्सीडेंट।हादसे में नहीं आई किसी को चोट।

Varun Dhawan-Natasha Dalal wedding: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से 24 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वरुण शादी के वेन्यू पर पहुंचने लिए 23 तारीख को अलीबाग के लिए रवाना हुए, लेकिन वेन्यू पर पहुंचते वक्त उनकी कार का ऐक्सीडेंट हो गया।

राहत की बात ये रही कि इस एक्सीडेंट में किसी को चोट नहीं आई है। बता दें कि 22 जनवरी को वरुण धवन-नताशा दलाल, दोनों के परिवार अलीबाग पहुंच चुके थे।

वरुण धवन-नताशा दलाल की शादी में नहीं पहुंचेंगी ये बड़ी हस्तियां

वरुण धवन और नताशा दलाल की 24 जनवरी को हो रही शादी में शरीक होने वाले मेहमानों की लिस्ट फाइनल हो गई है। अलीबाग में होने वाली इस शादी में फिल्म इंडस्ट्री के गिने-चुने सिर्फ 40 लोग ही शामिल होने वाले हैं। 

खबरों के अनुसार बॉलीवुड के कई बड़े सितारों को इस शादी का न्यौता नहीं दिया गया है। मेगास्टार अमिताभ बच्चन, कपूर खानदान के अलावा धवन परिवार के करीबी रहे पहलाज निहलानी और गोविंदा को भी शादी का कार्ड नहीं दिया गया है। 

सूत्रों के अनुसार बोनी कपूर के परिवार को भी शादी में नहीं बुलाया गया है। हालांकि बोनी के बेटे अर्जुन और बेटी जाह्नवी के शादी में शरीक होने की खबरें आई। अनिल कपूर को भी शादी का न्योता नहीं मिला। 

वरुण धवन-नताशा दलाल हनीमून के लिए जाएंगे तुर्की

वरुण और नताशा शादी के तुरंत बाद अलीबाग से ही हनीमून के लिए निकलने वाले हैं। यह कपल तुर्की के इस्तांबुल स्थित सिरागन पैलेस केम्पिंस्की होटल में ठहरेगा। यह दुनिया का सबसे खूबसूरत, महंगा और आलीशान फाइव स्टार होटल माना जाता है।

Web Title: Varun Dhawan-Natasha Dalal wedding: Varun Dhawan car meets with a minor accident on the way to Alibaug

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे