इसी साल नवंबर में शादी करने वाली हैं वरुण-नताशा, एक्टर ने चुप्पी तोड़ कही ये बात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 4, 2019 15:26 IST2019-01-04T14:31:15+5:302019-01-04T15:26:49+5:30

बीते कई दिनों से खबरें जोरों पर थीं कि वरुण 2019 नवंबर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फेरे ले लेंगे।

varun dhawan give a reaction on reports of his marriage with natasha | इसी साल नवंबर में शादी करने वाली हैं वरुण-नताशा, एक्टर ने चुप्पी तोड़ कही ये बात

इसी साल नवंबर में शादी करने वाली हैं वरुण-नताशा, एक्टर ने चुप्पी तोड़ कही ये बात

2018 में बॉलीवुड के कई स्टार्स ने शादी की है। अब 2019 में भी एक के बाद एक स्टार की शादी को लेकर खबरें जोरों पर है। इस लिस्ट में नाम आता है अभिनेता वरुण धवन का। खबर आ रही थी कि वह अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ 2019 में शादी करने वाले हैं। लेकिन अब ये सभी बातें अफवाह निकली है।

बीते कई दिनों से खबरें जोरों पर थीं कि वरुण 2019 नवंबर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फेरे ले लेंगे। दोनों अपने रिश्ते को लेकर काफी गंभीर हैं इसलिए वह अब घर बसाना चाहता हैं। यही कारण है कि वह अब सार्वजनिक प्लेटफार्मों पर अपने रिश्ते को स्वीकार करने से नहीं कतरा रहे हैं। लेकिन पिंकविला की खबर के अनुसार वरुण धवन इन सभी बातों को झूठा करार दिया।

वरुण लगभग पूरे साल काफी बिजी हैं। इसलिए उन्होंने और उनके परिवार ने अब तक नवंबर की तारीख चुनी है। यदि शूट शेड्यूल में से किसी को ज्यादा समय लगता है तो डेट दिसंबर तक आगे बढ़ाई जा सकती है लेकिन शादी इस साल ही हो रही है। यहां तक कि उन्होंने अपने शादीशुदा दोस्तों से भी जानना शुरू कर दिया है कि शादी के बाद जिंदगी कैसी है। 

इतना ही नहीं हाल ही कॉफी विद करण में पहुंचे वरुण ने  नताशा दलाल के साथ शादी करने की बात कही थी। उन्होंने मुहर लगाई कि मैं नताशा को डेट कर रहा हूं। हम एक कपल हैं। मैं उससे शादी करने की प्लानिंग कर रहा हूं। वहीं, वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ कई पब्लिक जगहों पर एक साथ नजर आएं हैं। 
         

English summary :
Many Bollywood stars have got married in 2018. Now, in 2019, the news about one star's wedding after the other is very strong. This list comes in the name of actor Varun Dhawan.


Web Title: varun dhawan give a reaction on reports of his marriage with natasha

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे