वरुण धवन पिछले कुछ दिनों से आलिया भट्ट के साथ करण जौहर की फिल्म 'कलंक' की शूटिंग में बिजी थे. उन्होंने इस फिल्म के लिए अपने हिस्से की शूटिंग खत्म कर ली है और इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है.
आलिया के साथ एक प्यारी-सी तस्वीर ट्वीट कर उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ''फिल्म 'कलंक' की शूटिंग खत्म. अब तक की मेरी सबसे बड़ी फिल्म और आलिया भट्ट के साथ चौथी फिल्म. हमने वाकई में इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है ताकि हमारे फैंस को निराशा हाथ न लगे.
मैं आदि (आदित्य रॉय कपूर), सोना (सोनाक्षी सिन्हा), माधुरी मैम (माधुरी दीक्षित), संजू सर (संजय दत्त), आलिया (आलिया भट्ट) को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने को बेताब हूं. इस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हूं.'' बीते दिनों इस फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुई.
ग्वालियर के किले में इस फिल्म के लिए आलिया और वरुण पर एक गाने को फिल्माया गया. 'कलंक' एक पीरियड ड्रामा जॉनर की फिल्म है और इसमें हाथी और घोड़ों का विशेष तौर पर इस्तेमाल किया गया है. फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज होनी है.