वरुण धवन ने लॉकडाउन के चलते घर पर शानदार तरीके से मनाया अपना बर्थडे, देखें स्पेशल Photos

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 24, 2020 10:31 IST2020-04-24T10:31:14+5:302020-04-24T10:31:14+5:30

वरुण ने गुरुवार, 23 अप्रैल की रात को अपने घर पर अपने परिवार के साथ मिलकर सेलिब्रेट किया। उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज भी अब सोशल मीडिया पर देखने को मिली हैं।

varun dhawan celebrates his 33th birthday with family | वरुण धवन ने लॉकडाउन के चलते घर पर शानदार तरीके से मनाया अपना बर्थडे, देखें स्पेशल Photos

फाइल फोटो

Highlightsबॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन 24 अप्रैल अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैंवरुण का जन्म 24 अप्रैल 1987 को मुंबई हुआ था

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन 24 अप्रैल अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। वरुण का जन्म 24 अप्रैल 1987 को मुंबई हुआ था। कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण देशभर में लॉकडाउन के चलते वरुण कहीं बाहर जाकर अपना जन्मदिन नहीं मना पाए।लेकिन एक्टर ने घर वालों के साथ शानदार अंदाज में अपना जन्मदिन मनाया है। वरुण के घरवालों ने भी उनके इस दिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

वरुण ने गुरुवार, 23 अप्रैल की रात को अपने घर पर अपने परिवार के साथ मिलकर सेलिब्रेट किया। उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज भी अब सोशल मीडिया पर देखने को मिली हैं। फैंस को  वरुण के जन्मदिन की फोटो खासा पसंद आ रही हैं।

वरुण ने अपने बर्थडे की फोटो इंस्टा-स्टोरी पर फोटोज शेयर की हैं। इन फोटो में वरुण का प्यारभरा अंदाज देखने को मिल रहा है। वरुण बेहद प्यारभरे अंदाज में अपना बर्थडे केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। घर पर उनके लिए दिल के शेप में केक बनाया गया है जिसे वो काटकर अपने जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं।

वरुण ने घोषणा करते हुए बताया था कि जन्मदिन के मौके पर वो अपने फैंस के लिए लाइव भी आएंगे और उनके साथ मिलकर एन्जॉय करेंगे। वरुण ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, "कौन कहता है मैं अकेला हूं, कौन कहता है आप अकेले हैं। वरुण के लाइव आने की खबर फैंस काफी खुशी हैं।

कौन है लकी गर्ल

वरुण की जिंदगी की लकी गर्ल नताशा दलाल का था। नताशा पेशे से फैशन डिजाइनर हैं। एक दूसरे को एक लंबे समय से डेट कर रहे हैं। काफी समय तक दोनों मीडिया की नजरों से बचते रहे. लेकिन एक शादी में जब साथ नजर आए, तो मीडिया की नजरों से बच नहीं पाए। दोनों ने कभी एक दूसरे के साथ के रिश्ते को स्वीकार नहीं किया है लेकिन हाल ही में खबर आई थी कि दोनों इसी साल अंत तक शादी कर सकते हैं।

Web Title: varun dhawan celebrates his 33th birthday with family

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे